सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता मामलाः राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग को भेजा अपना फैसला

झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल  के बीच खबर सामने आ रही है कि प्रदेश राज्यपाल रमेश बैस ने अपना फैंसला चुनाव आयोग को सौंप दिया है। बता दे कि निर्वाचन आयोग द्वारा वह जवाब विधानसभा स्पीकर रवींद्र महतो को भेजा जाएगा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 26, 2022 2:06 PM IST

रांची (झारखंड): झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है। सूचना है मि मुख्ययमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता के मामले में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अपना जवाब भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग अप इस जवाब को झारखंड के विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो को भेजेगा। फिर विधानसभा स्पीकर राज्यपाल के आदेश को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवगत कराएंगे। हालांकि इसको लेकर राज्यभवन से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग राज्यपाल के आदेश को अपने स्तर से अधिसूचित करेगा। कई सलाहकारों से परामर्श लेने के बाद राज्यपाल ने यह फैसला सुनाया है। 

राज्यपाल के फैसले का हो रहा इंतजार
जानकारी होगी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम और उनके भाई के खिलाफ जांच बैठी थी। चुनाव आयोग ने रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी थी। अंदाजा लगाया जा रहा था कि 25 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक राज्यपाल इसपर अपना फैसला सुनाएंगे। लेकिन अब तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बताया जा रहा था कि शुक्रवार शाम तक राज्यपाल इस पर लेकिन आज भी राज्यपाल की ओर से सीएम की विधानसभा की सदस्यता को लेकर कोई फैसला नहीं आया। सबको राज्यपाल के आदेश का इंतजार है। लेकिन अब सूचना आ रही है कि राज्यपाल ने अपना आदेश चुनाव आयोग को भेज दिया है। अब चुनाव आयोग ही इसे अधिसूचित करेगा। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित करेगा।

Latest Videos

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला हुआ दर्ज
बता दे कि भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर रांची के अनगड़ा में पत्थर खदान लीज अपने नाम पर लेने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से लिखित शिकायत की थी। बीजेपी ने राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपते हुए हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए अपने नाम से रांची के अनगड़ा मौजा थाना नंबर 26, खाता नंबर 187 प्लॉट नंबर 482 में पत्थर खनन पट्टा लेने का आरोप लगाया, जिसके बाद राजभवन ने भारत निर्वाचन आयोग से राय मांगी थी। तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को चिठ्ठी भेजकर रिपोर्ट मंगवाई। मुख्य सचिव की रिपोर्ट मिलने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजकर खनन पट्टा मामले में सुनवाई शुरू की थी।

यह भी पढ़े- जॉब के लिए आए एक कॉल ने कर दिया लड़की का जीवन बर्बाद, राजस्थान से रोते हुए वापस दिल्ली लौटी

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट