Anant Chaturdashi 19 सितंबर को, गणेश प्रतिमा विसर्जन से पहले इस विधि से करें हवन और पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन घर-घर में तथा सार्वजनिक स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके बाद भाद्रपद् शुक्ल चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी (इस बार 19 सितंबर, रविवार) (Anant Chaturdashi 2021) पर इन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

उज्जैन. वैसे तो गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी (19 सितंबर, रविवार) पर होता है और इसी दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र आदि कुछ स्थानों पर गणेश चतुर्थी के 2-3 बाद ही गणेश प्रतिमा के विसर्जन की परंपरा भी है। प्रतिमा विसर्जन के पूर्व भगवान श्रीगणेश की विधिवत मंत्रों के साथ पूजा की जाती है। साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान भी रखा जाता है।

इस विधि से करें हवन
गणेश प्रतिमा विसर्जन के पहले हवन भी करना चाहिए। ये हवन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए पहले बाजार से समिधा (हवन साम्रगी) ले लाएं और हवनकुंड तैयार कर लें।
ऊं अग्नये नमः…7 बार बोलकर अग्नि प्रज्जवलित कर लें।
ऊं गुरुभ्यो नमः… मंत्र 21 बार बोलें।
ऊं अग्नये स्वाहा… 7 बार बोलकर हर बार हवनकुंड में आहुति डालें।
ऊं गं स्वाहा… 1 बार बोलकर अग्नि में आहुति दें।
ऊं भैरवाय स्वाहा… 11 बार बालकर आहुति दें।
ऊं गुरुभ्यो नमः स्वाहा… 16 बार बोलकर अग्नि में आहुति दें।
ऊं गं गणपतये स्वाहा… 108 बार बोलकर हर बार हवनकुंड में समिधा अर्पित करें।

अंत में कहें कि हे भगवान श्रीगणेश आपकी कृपा मुझे प्राप्त हो....गलतियों के लिये क्षमा मांगे.....
3 बार पानी छिड़ककर शांति शांति शांति ऊं कहें।

Latest Videos

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त
सुबह 07:39 से दोपहर 12:14 तक
दोपहर 01:46 से 03:18 बजे तक
शाम 06:21 से रात 10:46 बजे तक

इस विधि से करें गणेश प्रतिमा का विसर्जन (Anant Chaturdashi 2021)
- विसर्जन से पहले स्थापित गणेश प्रतिमा का संकल्प मंत्र के बाद षोड़शोपचार पूजन-आरती करें। गणेशजी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाएं।
- मंत्र बोलते हुए 21 दूर्वा दल चढ़ाएं। 21 लड्डुओं का भोग लगाएं। इनमें से 5 लड्डू मूर्ति के पास रख दें और 5 ब्राह्मण को दान कर दें। शेष लड्डू प्रसाद के रूप में बांट दें।
- पूजन के समय यह मंत्र बोलें- ऊँ गं गणपतये नम:
- गणेशजी को दूर्वा अर्पित करते समय नीचे लिखे मंत्रों का जाप करें-
ऊँ गणाधिपतयै नम:
ऊँ उमापुत्राय नम:
ऊँ विघ्ननाशनाय नम:
ऊँ विनायकाय नम:
ऊँ ईशपुत्राय नम:
ऊँ सर्वसिद्धप्रदाय नम:
ऊँ एकदन्ताय नम:
ऊँ इभवक्त्राय नम:
ऊँ मूषकवाहनाय नम:
ऊँ कुमारगुरवे नम:

- इसके बाद भगवान श्रीगणेश की आरती उतारें, प्रतिमा का विसर्जन कर दें और यह मंत्र बोलें-यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

अर्थ- हे भगवान गणेश, आपकी हम एक मूर्ति के (पार्थिव) स्वरूप में पूजा कर रहे हैं, मुझ पर कृपा करके, मेरे प्रसाद को स्वीकार करें और मुझे आशीर्वाद दें कि मेरी इच्छाएं पूरी हों और आप अगले बरस जल्दी फिर से आना।

इन बातों का भी रखें ध्यान
- घर से श्रीगणेश की प्रतिमा लेकर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिमा की मुख घर के अंदर की ओर हो, न कि पीठ।
- विसर्जन के पूर्व श्रीगणेश से जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें और प्रार्थना करें कि आपके घर में सदैव सुख-समृद्धि का वास हो।
- विसर्जन के पूर्व नदी या तालाब के किनारे एक बार पुन: श्रीगणेश की आरती करें। इसके बाद ससम्मान प्रतिमा का विसर्जन करें।

नोट- जो लोग अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2021) के पूर्व गणेश प्रतिमा का विसर्जन करना चाहते हैं, वे चौघड़ियां देखकर ये कार्य कर सकते हैं।   

गणेश उत्सव बारे में ये भी पढ़ें

Ganesh Utsav: उत्तराखंड की इस गुफा में बैठकर श्रीगणेश ने लिखी थी महाभारत, आज भी मिलते हैं प्रमाण

Ganesh Utsav: ये खास मंत्र बोलते हुए श्रीगणेश को चढ़ाएं विभिन्न पेड़ों के पत्ते, मिलेंगे शुभ फल

Ganesh Utsav: गणपति को क्यों चढ़ाते हैं दूर्वा, कैसे टूटा इनका एक दांत? ये हैं श्रीगणेश से जुड़ी 5 मान्यताएं

Ganesh Utsav: परिवार के देवता हैं भगवान श्रीगणेश, उनसे सीखें फैमिली को कैसे रख सकते हैं एकजुट

Ganesh Utsav: केरल में नदी के तट पर स्थापित है 10वीं शताब्दी का प्रसिद्ध गणेश मंदिर, बहुत रोचक है इसकी मान्यता

Ganesh Utsav 2021: दंतेवाड़ा की पहाड़ी पर स्थित है श्रीगणेश की ये 1 हजार साल पुरानी दुर्लभ प्रतिमा

Life Management के आयकॉन हैं श्रीगणेश, उनसे हम भी सीख सकते हैं सफल जीवन के मंत्र

Ganesh Utsav 2021: इंडोनेशिया में सुलगते ज्वालामुखी के मुहाने पर 700 सालों से स्थित है ये गणेश प्रतिमा

Ganesh Chaturthi: 10 से 19 सितंबर तक मनाया जाएगा गणेश उत्सव, इस दौरान हर दिन बन रहे हैं शुभ योग

Ganesh Utsav: तमिलनाडु के इस शहर में 273 फुट ऊंचे पर्वत पर है श्रीगणेश का ये मंदिर, विभीषण से जुड़ी है इसकी कथा

Ganesh Chaturthi: मिट्टी की गणेश प्रतिमा की पूजा से मिलते हैं शुभ फल, कितनी बड़ी होनी चाहिए मूर्ति, कैसे बनाएं?

Ganesh Chaturthi पर बन रहा है ग्रहों का विशेष संयोग, जानिए 12 राशियों पर क्या होगा असर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News