
उज्जैन. नवरात्रि की इन दो तिथियों को देवी पूजा के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इन दिनों में कन्या पूजा, हवन और निशिथ काल यानी मध्यरात्रि में की गई देवी पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है। पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, 13 अक्टूबर को अष्टमी तिथि रात 11.20 तक रहेगी। इसलिए कन्या पूजन और देवी आराधना बुधवार को होगी। वहीं, नवमी तिथि 14 अक्टूबर को रात 9.27 तक रहेगी। इसलिए नवमी पर होने वाली देवी महापूजा गुरुवार को की जाएगी।
दुर्गाष्टमी तिथि
अष्टमी तिथि आरंभ- 12 अक्टूबर रात 01.25 से
अष्टमी तिथि समाप्त- 13 अक्टूबर रात 11.20 तक
नवमी तिथि
नवमी तिथि आरंभ-13 अक्टूबर रात 11.21 से
नवमी तिथि समाप्ति-14 अक्टूबर शाम 09.27 तक
यश-कीर्ति और समृद्धि देने वाली होती है नवरात्रि की अष्टमी
हर महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जाता है लेकिन नवरात्रि में पड़ने वाली अष्टमी का विशेष महत्व माना गया है। इसे महाअष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। यह तिथि परम कल्याणकारी और यश-कीर्ति व समृद्धि दिलाने वाली मानी गई है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से सभी कष्टों का नाश होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इसके साथ ही अष्टमी तिथि पर कुमारी पूजन भी किया जाता है।
महानवमी पर मां देती हैं सभी सिद्धियां
नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी को समस्त सिद्धि प्रदान करने वाली मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाएगा। अष्टमी तिथि की तरह ही नवरात्रि में नवमी तिथि का भी विशेष महत्व माना गया है। इस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूप की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बालक को भी आमंत्रित कर बटुक भैरव का स्वरूप अपने घर आमंत्रित करके पूजन किया जाना चाहिए। साथ ही अगर देवी सरस्वती की स्थापना की हो तो उनका विसर्जन नवमी को किया जा सकता है। ये मन्वादि तिथि होने से इस दिन श्राद्ध का भी विधान है। इस तिथि पर सुबह जल्दी स्नान कर के दिनभर श्रद्धानुसार दान करने की परंपरा है।
नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें
देवी सती के क्रोध से प्रकट हुई थीं 10 महाविद्याएं, इनकी साधना बड़ी सावधानी से करनी चाहिए
13 अक्टूबर को करें देवी महागौरी की पूजा, लगाएं नारियल का भोग, ये हैं शुभ मुहूर्त और आरती
नवरात्रि में देवी को चढ़ाना चाहिए राशि अनुसार फूल, इससे पूरी हो सकती है आपकी हर कामना
नवरात्रि में किया जाता है कन्या पूजा, ये है नियम, विधि, महत्व व अन्य खास बातें
परंपरा: नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जवारे, क्या है इसका जुड़े मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक पक्ष?
नवरात्रि में ध्यान रखें वास्तु के ये खास टिप्स, दूर हो हो सकती है घर की निगिटिविटी
सपने में मां दुर्गा का दिखना होता है शुभ, लेकिन क्रोधित रूप में दिखे तो हो जाएं सावधान
मां दुर्गा ने कब, कौन-सा अवतार लेकर किया दुष्टों का संहार, नवरात्रि में जानिए देवी की कथाएं
1 हजार साल पुराना है ये देवी मंदिर, यहां आकर टूट गया था औरंगजेब का घमंड
परंपराएं: नवरात्रि में व्रत-उपवास क्यों करना चाहिए, इस दौरान क्यों किया जाता है कन्या पूजन?
नवरात्रि में योग-साधना कर जाग्रत करें शरीर के सप्तचक्र, हर मुश्किल हो जाएगी आसान
नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और ज्योतिष के ये उपाय करने से दूर हो सकती है आपकी हर परेशानी
ढाई हजार साल पुराना है राजस्थान का ये देवी मंदिर, इससे जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं
इस वजह से 9 नहीं 8 दिनों की होगी नवरात्रि, जानिए किस दिन कौन-सा शुभ योग बनेगा
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।