जन्म कुंडली के इन ग्रहों से भी जान सकते हैं आप मकान के वास्तु दोष के बारे में

हम दुनिया में कहीं भी घूम लें, लेकिन असली शान्ति हमें अपने घर में ही मिलती है। घर में सुकून व शान्ति मिलने में असली भूमिका निभाती है, वहां की सकारात्मक ऊर्जा। इसके विपरीत वास्तु दोष होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, जिसके कारण तनाव, रोग, अशान्ति, झगड़े व प्रगति में बाधायें आती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2021 3:34 AM IST / Updated: Apr 30 2021, 11:22 AM IST

उज्जैन. जन्म कुंडली देखकर भी घर के वास्तु दोष के बारे में जाना जा सकता है। जानिए जन्म कुंडली से कैसे जानें वास्तु दोष के बारे में…

1. जन्म कुण्डली का चौथा भाव मकान व अचल संपत्ति का कारक होता है। चतुर्थ भाव, चतुर्थेश पर यदि पाप प्रभाव ही तो वास्तु दोष संबंधी संभावनाएं बढ़ जाती हैं। चतुर्थ भाव में यदि राहु स्थित हों अथवा चतुर्थ भाव से उसका किसी भी प्रकार का संबंध हो जाये तो निश्चित रूप से व्यक्ति के भवन में वास्तु दोष होता है।
2. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल-राहु का आपस में किसी भी प्रकार का आपसी संबंध हो, एवं वो संबंध चतुर्थ भाव या चतुर्थेश को किसी प्रकार प्रभावित कर दे तो मकान में वास्तुदोष देखने को मिलते है।
3. जन्म पत्रिका में जो ग्रह सबसे कमजोर है और यदि वे ग्रह चतुर्थ भाव से किसी तरह का संबंध बना रहे हैं तो भी दोष की सूचना देता है। यदि चतुर्थेश का षड्बल कम है तो दोष की संभावना और बढ़ जाती है।
4. कुण्डली में राहु और शुक्र का किसी भी प्रकार से सम्बन्ध है तो व्यक्ति का चरित्र अच्छा नहीं होता है। मकान में रहने के बाद भी यदि स्त्री/पुरूष अन्य लोगों से सम्बन्ध स्थापित करते है तो निश्चित रूप से उस भवन में वास्तु दोष का प्रभाव आ जायेगा, जिस कारण रहने वाले लोगों में झगड़े, तनाव व विकास में प्रगति नहीं होगी।
5. यदि गोचर में चतुर्थ भाव से पाप ग्रह शनि, राहु अथवा केतु का शुभ संचार हो रहा हो तो मान लीजिए दोष निवारण के लिए उस दिशा में तोड़फोड़ अवश्य होगी।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

फर्श का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें, किस दिशा के कमरे में किस रंग की फ्लोरिंग करवाएं?

इन छोटी-छोटी 10 फेंगशुई टिप्स से खुशहाल हो सकता है आपका वैवाहिक जीवन

वास्तु टिप्स: घर में बना रहना चाहिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह, इससे आप बने रहेंगे हेल्दी और हैप्पी

फेंगशुई टिप्स: मोमबत्ती से भी दूर होता है वास्तु दोष, इनसे घर में आ सकती है सुख-समृद्धि

घर की निगेटिव एनर्जी से हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार तो ध्यान रखें ये आसान वास्तु टिप्स

वास्तु दोष के कारण नहीं हो रही बिजनेस में ग्रोथ तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम

फेंगशुई का फाउंटेन बढ़ाता है सुख-समृद्धि, इसे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

फेंगशुई के 4 उपाय, जो बढ़ा सकते हैं आपका गुडलक और कम कर सकते हैं परेशानियां

पूर्व दिशा के वास्तु दोष के कारण हो सकती हैं ये 8 परेशानियां, ध्यान रखें ये बातें

बच्चों के स्टडी रूम में भी हो सकता है वास्तु दोष, इन बातों का रखें खास ध्यान

Share this article
click me!