भांग पेड़ा, रबड़ी और ठंडाई बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद का हो जाएगा सत्यानाश

महाशिवरात्रि पर भांग की मिठाइयां और ठंडाई बनाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। भांग की मात्रा, रबड़ी पकाने का तरीका, ठंडाई के मसाले और चीनी का संतुलन - ये सब मिलकर स्वाद का जादू बनाते हैं।

महाशिवरात्रि के खास मौके पर भांग पेड़ा, रबड़ी और ठंडाई का स्वाद लेना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन अगर इन्हें बनाते समय छोटी-छोटी गलतियां हो जाएं, तो इनका स्वाद बिगड़ सकता है। भांग का स्वाद कड़वा रहता है वहीं ठंडाई, पेड़ा और रबड़ी मीठा रहता है, ऐसे में दोनों का सही संतुलन बहुत जरूरी है, आइए जानते हैं कि भांग से बनी इन मिठाइयों और ड्रिंक्स को बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इनका असली स्वाद बना रहे।

1. भांग ज्यादा न डालें, संतुलित मात्रा जरूरी

Latest Videos

भांग पेड़ा और ठंडाई बनाते वक्त अक्सर लोग मात्रा का ध्यान नहीं रखते और जरूरत से ज्यादा भांग मिला देते हैं। ऐसा करने से स्वाद कड़वा हो सकता है और खाने-पीने वालों को भारीपन या चक्कर आ सकते हैं।

2. रबड़ी को जल्दी पकाने की कोशिश न करें

रबड़ी को गाढ़ा करने के लिए उसे धीमी आंच पर पकाना जरूरी है। तेज आंच पर पकाने से दूध का स्वाद जलने जैसा हो सकता है, जिससे रबड़ी में कड़वाहट आ सकती है।

3. ठंडाई के मसालों को अच्छे से पीसना न भूलें

ठंडाई में इस्तेमाल होने वाले मसाले जैसे—सौंफ, इलायची, काली मिर्च, बादाम, खसखस आदि को अच्छी तरह से पीसें। दरदरा मसाला पड़ने से स्वाद अधूरा लगेगा और पीने में मजा नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर झुमा देगी ये इंस्टेंट भांग ठंडाई रेसिपी, पहले से बना कर रख लें पाउडर

4. चीनी या गुड़ की मात्रा संतुलित रखें

ज्यादा मीठा करने के चक्कर में कई लोग बहुत ज्यादा चीनी डाल देते हैं, जिससे भांग पेड़ा और रबड़ी जरूरत से ज्यादा मीठी हो जाती है (भांग रेसिपी)। इससे असली स्वाद खत्म हो जाता है।

5. ठंडाई को तुरंत सर्व करने की गलती न करें

ठंडाई का असली मजा तब आता है जब इसे कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा किया जाए। तुरंत पीने से उसमें मसालों और भांग का सही फ्लेवर नहीं आ पाता।

इसे भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर बनाएं यह मजेदार भांग के आलू बड़े, खाने वाले चाटते रह जाएंगे उंगली

अगर आप इन छोटी-छोटी गलतियों से बचेंगे, तो आपका भांग पेड़ा, रबड़ी और ठंडाई स्वाद में लाजवाब बनेगा और हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रहेगा!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'