
फूड डेस्क: दिल्ली गए और यहां का फेमस स्ट्रीट फूड नहीं खाया तो भला क्या किया? जी हां, दिल्ली में एक से बढ़कर एक स्ट्रीट फूड के जायके आपको मिल जाएंगे। खासकर दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस यानी कि CP अगर आप जा रहे हैं, तो आपको कौन से फूड आइटम खाने चाहिए और किस दुकान की कौन सी चीज फेमस है आइए आज हम आपको बताते हैं कनॉट प्लेस के उन फूड प्वाइंट्स के बारे में जहां पर आप स्नैक्स से लेकर मेन कोर्स, वेज से लेकर नॉनवेज तक का लुत्फ उठा सकते हैं।
CP में लें इन स्ट्रीट फूड का मजा
इंस्टाग्राम पर myyellowplate नाम से बने पेज पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित फेमस फूड प्वाइंट्स के बारे में बताया गया, जहां पर जाकर आप योगेश के फेमस समोसे से लेकर भाप्पे का चिकन और वैंगर्स की पैटी तक खा सकते हैं।
ये भी देखें- यूपी की फेमस मक्खन मलाई बनाने का तरीका, बच्चे कहेंगे मम्मी दिल मांगे मोर
Diljit Dosanjh को पसंद है 8 देसी डिश, चटकारे लेकर खाते हैं इंदौरी पोहा
इस तरह आप कनॉट प्लेस के फेमस स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं और एक से बढ़कर एक चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।
और पढे़ं- गंगा स्नान के लिए प्रयागराज के ये घाट हैं सबसे बेहतरीन, भीड़ से रहेंगे दूर !