हैदराबादी तहेरी क्यों खास है?
हैदराबादी तहेरी को खास बनाने वाली चीज है इसमें डाला गया साबुत मसाला, मसालेदार प्याज-टमाटर का तड़का और देसी स्टाइल में पकाया गया चिकन। यह डिश उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बिरयानी का स्वाद तो लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा समय नहीं देना चाहते। इतना ही नहीं, यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है और पूरे परिवार के लिए काफी होती है। इसमें मसालों और चिकन का जबरदस्त फ्लेवर होता है। इसमें बचे हुए चावल या चिकन का भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।