
Quick Sweet Potato Cooking Tips: शकरकंद ठंड के मौसम की सबसे हेल्दी और एनर्जी देने वाली सब्जियों में से एक है। कई लोग इसे उबालने के लिए प्रेशर कुकर यूज करते हैं, तो कुछ लोग ओवन में बेक करते हैं या बॉइल करते हैं, लेकिन अगर आप जल्दी में हैं या कुकर-ओवन में नहीं पकाना चाहते हैं, तो एक बहुत आसान और इस्टेंट तरीका हम लाए हैं। इस इंस्टेंट हैक में न कुकर चाहिए, न ओवन, न ज्यादा मेहनत, सिर्फ एक तवा, थोड़ा पानी और ढकने के लिए कोई साधारण-सा बर्तन। इस आसान टेक्निक से शकरकंद 5 मिनट में सॉफ्ट होने लगती है और 15–20 मिनट में पूरी तरह पक जाती है।
तवे पर आधा गिलास पानी डालकर जब शकरकंद को रखा जाता है, तो वह लो-स्टीम पर धीरे-धीरे पकने लगती है। इस तरह पकाने से शकरकंद का नेचुरल स्वाद बरकरार रहता है और उसके सभी न्यूट्रिशन भी रहते हैं। ऊपर से किसी बर्तन या ढक्कन से ढक देने पर भाप बाहर नहीं निकलेगी और बिल्कुल कुकर की तरह सॉफ्ट बॉइल। गैस ऑन करने के बाद लगभग 15-20 मिनट में शकरकंद अंदर से नरम और बाहर से हल्की चमकदार हो जाएगी, जिससे छीलकर तुरंत खा सकते हैं या फिर चाट, सलाद या स्नैक्स बनाकर ब्रेकफास्ट में शामिल करें।
इसे भी पढ़ें- एक बार खाया तो बार-बार बनायेंगे, ट्राई करें वेनिला कैरेमल हलवा की वायरल रेसिपी!
कुकर में ज्यादा सीटी लगाने से शकरकंद कई बार बहुत ज्यादा गल जाती है, जबकि ओवन में समय और बिजली दोनों लगते हैं। तवे पर पकाने का यह तरीका न सिर्फ जल्दी पकाता है, बल्कि इसमें कम पानी और कम गैस भी लगती है। भाप से पकने के कारण शकरकंद अपनी नेचुरल मिठास और क्रीमी टेक्सचर बरकरार रखती है। इसके अलावा, इसे कहीं भी होस्टल, ट्रैवल या जल्दबाजी में भी आराम से बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Pahadi Chai: शुरुआत में या आखिर में, जानें पहाड़ी मसाला चाय बनाते वक्त कब डालें चायपत्ती?