सावधान! कहीं आपको नुकसान तो नहीं पहुंचा रहीं ये ड्रिंक्स, एफडीए ने खतरनाक केमिकल्स मिलने पर वापस लिए 28 पेय पदार्थ

Published : Jun 09, 2024, 02:21 PM ISTUpdated : Jun 09, 2024, 03:09 PM IST
cold drinks1

सार

एफडीए ने खतरनाक केमिकल्स के कारण सोडा और जूस समेत 28 पेय पदार्थों को वापस ले लिया है। सभी हेल्थ ड्रिक्स की फिर से जांच की जाएगी। 

हेल्थ। गर्मी में हम ताजगी के लिए हेल्थ ड्रिंक्स पर निर्भर रहते हैं, लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ये ड्र्रिंक्स आपको नुकसान तो नहीं पहुंचा रही। एफडीए ने खतरनाक केमिकल्स के कारण सोडा और जूस समेत 28 पेय पदार्थों को वापस ले लिया है। इन पेय पदार्थों में ऐसे केमिकल्स पाए गए हैं जैसे बैक्टीरिया, ड्रग और अन्य हानिकारक केमिकल्स जिन्हें कंपनी कभी बताती नहीं है और जो मूत्राशय और स्किन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं।

चार को छोड़कर सभी ड्रिंक्स वापस
जांच में चार को छोड़कर सभी पेय पदार्थों को वापस ले लिया गया है। वापस लिए गए पेय पदार्थों में हिमालयन दर्द निवारक चाय शामिल है जिसके लेबल पर सूजन-रोधी दवा के घटक का खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही मार्टिनेली के सेब के रस में भी खतरनाक आर्सेनिक पाए जाने पर उसे वापस लिया गया हैं। आर्सेनिक एक जहरीली धातु होती है जिसकी वजह से मूत्राशय और त्वचा के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।

पढ़ें संभलकर! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे अनहेल्दी फूड, हो सकते हैं गंभीर बीमारियों के शिकार, ICMR ने जारी की गाइडलाइंस

फिजी वॉटर में भी मिले तीन तरह के बैक्टेरिया
पेय पदार्थों में खतरनाक रसायनों के मिलने की इस खबर ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इतने दिनों इन कोल्ड ड्रिंक्स को पी रहे लोग अब चिंता में पड़ गए हैं। विटी लिमिटेड के नेचुरल वाटर्स की ओर से बनाई गई फिजी वॉटर की लगभग 1.9 मिलियन बोतलें भी वापस ली गईं हैं। पानी में मिनरल्स मैंगनीज के अलावा तीन तरह के खतरनाक बैक्टीरिया मिले हैं जो ब्रेन डैमेज का कारण बन सकते हैं।  

पेय पदार्थों में मिले केमिकल कितने खतरनाक?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो पेय पदार्थों में रसायन होेते हैं जो अघोषित सल्फाइट्स और प्रिजरवेटिव होते हैं और इसका कारण बनते हैं…

  • त्वचा की एलर्जी संबंधी प्रतिक्रियाएं। 
  • पाचन संबंधी समस्याएं।
  • सल्फाइट संवेदनशीलता वाले लोगों में अस्थमा 
  • लंग्स, किडनी, लीवर और पूरा पाचन तंत्र और लिंपथैटिक कैंसर

वेट बढ़ने की समस्या
अधिकांश पेय पदार्थों में चीनी अधिक होती है। अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग चीनी युक्त पेय पदार्थ अधिक लेते हैं उनका वजन अधिक तेजी से बढ़ता है। जबकि कम चीनी खाने वालों का वजन तुलनात्मक रूप से कम तेजी से बढ़ता है।

PREV

Recommended Stories

तो क्या अंडों से हो सकता है कैंसर? इस खुलासे ने किया लोगों को परेशान, जानें सच
केला कब खाएं? सुबह..वर्कआउट से पहले या डिनर के बाद, जानें इस जादुई फल से जुड़े 7 सवालों के जवाब