पीरियड्स के दौरान हो रही है ज्यादा ब्लीडिंग और दर्द, तो ना करें इग्नोर...हो सकती है मौत

एक 42 साल की महिला की जिंदगी चली गई, क्योंकि उसके पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग और असहनीय दर्द को इग्नोर किया गया। डॉक्टर भी उसके दर्दनाक बीमारी को शुरुआत में नहीं पहचान पाएं।

हेल्थ डेस्क.अक्सर हम महिलाएं अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरुक नहीं होते हैं। गंभीर बीमारी के लक्षण को भी इग्नोर कर देते हैं। हम यहां पर एक केस बताने जा रहे हैं जो आपको पीरियड्स के दौरान हो रही हैवी ब्लीडिंग और असहनीय दर्द को लेकर सतर्क करेगा। ब्रिटेन के इव्लो, फ्लिंटशायर की रहने वाली 42 साल की केली पेंड्री (KELLY Pendry) इस दुनिया में नहीं रहीं। एक गंभीर बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई। चलिए पूरा केस बताते हैं।

साल 2016 में केली पेंड्री को पीरियड्स के दौरान भारी ब्लीडिंग होने लगा। उन्हें असहनीय दर्द का भी अनुभव हुआ। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से इसके बारे में बात कीं। तब डॉक्टर ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद आपके शरीर को सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगता है। ज्यादा ब्लीडिंग और दर्द होता है। इतना ही नहीं डॉक्टर ने उन्हें गर्भनिरोधक गोली लेने या कॉइल लगवाने की सलाह दी थी। उन्हें डिप्रेशन की दवा भी दी गई। केली को ऐसा लगने लगा था कि वो अपने लक्षणों को लेकर ज्यादा सोच रही हैं।

Latest Videos

लगातार ब्लीडिंग होने लगी और वजन बढ़ने लगा

चार साल तक केली हैवी ब्लीडिंग और दर्द से गुजरीं। उनका वजन बढ़ने लगा था। वास्तव में उनके पेट में सूजन हो गई थी। चार साल 2020 में डॉक्टर ने मना कि उनके पेट में गांठ हो गया है और टेस्ट कराने की जरूरत है। केली को नवंबर 2020 में सॉफ्ट फाइब्रॉएड का पता चला था और उन्हें हिस्टेरेक्टॉमी कराने की सलाह दी गई थी। जिसमें उनके यूट्रस को हटा दिया जाता। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सर्जरी नहीं हुई। जून 2021 तक, केली को हर दिन ब्लीडिंग होने लगा। उनका पेट इतना बड़ा हो गया था कि वो 9 महीने की प्रेग्नेंट लग रही थीं।

लेयोमायोसार्कोमा का पता चला

नवंबर 2021 में टेस्ट में पता चला कि उन्हें यूट्रस लेयोमायोसार्कोमा है जो एक दुर्लभ कैंसर का प्रकार है। उन्हें बताया गया कि कैंसर के अंतिम चरण यानी फोर्थ स्टेज पर वो पहुंच गई हैं। जिसका मतलब था कि उनका इलाज संभव नहीं है और वो जल्द इस दुनिया से चली जाएंगी।केली की जून 2023 में यूके में सर्जरी हुई लेकिन उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता और 3 दिसंबर 2023 को वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।

महिलाएं अपने हेल्थ को ना करें इग्नोर

केली की ये कहानी उन महिलाओं के लिए है जो अपने स्वास्थ्य को इग्नोर करती हैं। अगर पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग या दर्द हो। पीरियड्स लगातार अनियमित आ रहा हो तो डॉक्टर से जरूर जाकर टेस्ट कराएं। अगर डॉक्टर के बताई दवा या ट्रीटमेंट से भी असर नहीं हो रहा है तो दूसरे डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट कराएं।

और पढ़ें:

इस बीमारी से जूझ रहे थे CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स, जानें Symptoms

सर्दियों में सेक्स पावर बूस्ट कर सकते है 8 सुपर फूड

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts