चीन में बढ़ती निमोनिया महामारी को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है और सभी जिलों और नगर निगमों के अस्पतालों को निर्देश दिए हैं।
हेल्थ डेस्क: महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने चीन में बच्चों में बढ़ती सांस की बीमारी के मामले को देखते हुए बुधवार को सभी जिलों और नगर निगमों के अस्पतालों को निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन प्लांट सिलेंडर, वेंटीलेटर और अन्य बुनियादी चीजों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि चीन में निमोनिया, रेस्पिरेटरी इलनेस और सांस संबंधी बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है।
महाराष्ट्र की हेल्थ एडवाइजरी
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर प्रताप सिंह सरनिकर ने बताया कि राज्य की एडवाइजरी केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करती है। जिसमें राज्यों से तैयारी की समीक्षा करने का आग्रह किया गया है। इसमें जिलों और नगर निगमों को अस्पतालों में निगरानी बढ़ाने और एडवाइजरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं इन्फ्लूएंजा और सर्दी के मौसम के कारण सावधानी बरतने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जा रहा है।
अब तक यह राज्य कर चुके हैं एडवाइजरी जारी
चीन में बढ़ती सांस संबंधी बीमारियों को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर अब तक छह राज्य अलर्ट जारी कर चुके हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है। इसमें राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु शामिल है। यहां लोगों से अलर्ट रहने के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
चीन में 13000 से ज्यादा बच्चे हुए संक्रमित
एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 नवंबर को चीन में बच्चों को निमोनिया होने की जानकारी दी गई थी। शनिवार को तियानजिन के सबसे बड़े चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 13000 से ज्यादा बच्चों के संक्रमण की जानकारी मिली है। बता दें कि 1 साल पहले कोरोना वायरस के प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बीजिंग और उत्तरी चीन के अस्पतालों में बच्चों में सांस संबंधी बीमारी की बढ़ोतरी देखी गई।
और पढ़ें- World Aids Day 2023: HIV और एड्स से जुड़े मिथक, जिसे आज भी लोग मानते हैं सच