Malaria मुक्त हुआ ये देश, WHO ने की बड़ी घोषणा, जानें कब मिलती है मान्यता

Malaria Free Country: पिछले 3 दशकों में बेलीज ने अपने मलेरिया केसों में कमी हासिल की है। 1994 में लगभग 10,000 मामलों के शिखर से लेकर 2019 में शून्य स्वदेशी मामलों तक, बेलीज की सफलता मलेरिया के लिए मजबूत निगरानी व निदान पर निर्भर है।

हेल्थ डेस्क: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ-साथ मच्छरों का आतंक भी बढ़ रहा है। इस मौसम में अक्सर मलेरिया और डेंगू के मामलों बढ़ने लगते हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दुनिया में एक देश ऐसा निकलकर सामने आया है जिसने मलेरिया जैसी बीमारी को हमेशा के लिए मात दे दी है। बेलीज को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया है। जी हां, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मलेरिया बीमारी को खत्म करने के लिए देश के 70 वर्षों से अधिक के निरंतर प्रयासों के बाद, सेंट्रल अमेरिका की कंट्री बेलीज को मलेरिया फ्री प्रमाणित किया है।

मलेरिया मुक्त भविष्य का सपना होगा साकार

Latest Videos

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने बताया - ‘डब्ल्यूएचओ इस उपलब्धि के लिए बेलीज के लोगों, सरकार और उनके वैश्विक-स्थानीय भागीदारों के नेटवर्क को बधाई देता है। बेलीज इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे, सही उपकरणों और सही दृष्टिकोण के साथ, हम मलेरिया मुक्त भविष्य का सपना देख सकते हैं।’ इस घोषणा के साथ अब तक कुल 42 देशों और 1 केंद्रशासित प्रदेश को WHO द्वारा मलेरिया-मुक्त प्रमाणित किया गया है, जिसमें अमेरिका के क्षेत्र के 11 देश शामिल हैं।

बेलीज बना अमेरिका का चौथा मलेरिया फ्री देश

पैन अमेरिकन हेल्थ के डॉ. जारबास बारबोसा ने कहा, ‘पैराग्वे, अर्जेंटीना और अल साल्वाडोर की उपलब्धि के बाद, बेलीज आज पिछले 5 वर्षों में मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला अमेरिका का चौथा और मध्य अमेरिका का दूसरा देश बन गया है। यह बेलीज के लिए एक असाधारण उपलब्धि है और यह अमेरिका के अन्य स्थानिक देशों के लिए प्रेरणा के रूप में भी काम करेगी।’

कब मिलती है मलेरिया-मुक्त की मान्यता

पिछले 3 दशकों में बेलीज ने अपने मलेरिया केसों में कमी हासिल की है। 1994 में लगभग 10,000 मामलों के शिखर से लेकर 2019 में शून्य स्वदेशी मामलों तक, बेलीज की सफलता मलेरिया के लिए मजबूत निगरानी व निदान पर निर्भर है। मच्छरदानी और कीटनाशकों के इनडोर छिड़काव सहित वेक्टर नियंत्रण विधियों ने उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। मलेरिया उन्मूलन का प्रमाणन किसी देश की मलेरिया-मुक्त स्थिति की डब्ल्यूएचओ द्वारा आधिकारिक मान्यता है। प्रमाणीकरण तब दिया जाता है जब किसी देश ने कठोर, विश्वसनीय साक्ष्य के साथ दिखाया हो कि एनोफिलिस मच्छरों द्वारा मलेरिया संख्या कम से कम पिछले तीन वर्षों तक देश भर में बाधित हुई है। 

और पढ़ें-  substance abuse : अलग-अलग चीजों का करने लगे हैं नशा, तो AI के बताए रास्ते पर चलकर खुद को करें नशामुक्त

El Nino की वजह से डेंगू, जीका और चिकनगुनिया का बढ़ सकता है कहर, WHO की चेतावनी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun