तुलसी के पानी के फायदे :
सर्दी-खांसी, गले में खराश : आमतौर पर बरसात के मौसम में सर्दी, खांसी, गले में खराश जैसी समस्याएं होना आम बात है। लेकिन, अगर आप इससे अक्सर परेशान रहते हैं तो रोजाना सुबह उठकर खाली पेट तुलसी का पानी पिएं। अच्छा आराम मिलेगा।
शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद : तुलसी का पानी शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि इस पानी को लगातार पीने से ब्लड में मौजूद शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इसलिए अगर आप नेचुरल तरीके से शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो तुलसी का पानी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।
बुखार के लिए अच्छा : बरसात के मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बुखार अपनी चपेट में ले लेता है। इसलिए इस मौसम में रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीने से कोई भी संक्रामक बीमारी आपको नहीं होगी और बुखार से भी निजात मिलेगी।