रेयर बीमारी से हुई 15 महीने की बेटी की मौत, कपल उसे हमेशा पास रखने के लिए किया ये काम

किसी भी माता-पिता के लिए यह बेहद ही कठिन होता है जब उसके सामने उसका नन्हा बच्चा दम तोड़ दे। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के इदोहा में रहने वाले एक कपल के साथ जिसने 15 महीने की बच्ची को खो दिया।

हेल्थ डेस्क. एक मां पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है जब वो अपनी आंखों के सामने अपने बच्चे की सांसों की डोर टूटती देखती है। वहीं एक पिता से बदनसीब कोई नहीं होता जब उसे अपने बच्चे के अर्थी का कंधा देना पड़े। अमेरिका के इदाहो में रहने वाली कायली और जेक मैसी को ऐसे ही सिचुएशन से गुजरना पड़ा। अस्पताल में उसकी 15 महीने की बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी लेकिन माता-पिता होने के नाते ये कुछ नहीं कर पा रहे थे। वो बची नहीं, लेकिन उसकी यादों को संजो के रखने के लिए उन्होंने एक बेहतरीन काम किया।

कायली और जेक मैसी के एक प्यारी सी बेटी पॉपी थी। जब वो पैदा हुई तो सबकुछ नॉर्मल था। लेकिन जब वो चौथे महीने में पहुंची तो पैरेंट्स को महसूस हुआ कि उसकी बेटी की आंखों में कुछ दिक्कत है। वो डॉक्टर के पास गए। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था। फिर उसके ब्रेन की एमआईआर कराई गई। वो तब 5 महीने की थी। तब उन्हें पता चला कि ब्रेन का मीडिल हिस्सा कॉर्पस कैलोसम बिल्कुल भी विकसित नहीं हुआ है। उसके बाद उसका डायग्नोसिस लगातार होता रहा। बाद में पता चला कि उनसे जेनेटिक डिसऑर्डर TBCD है। पॉपी उस वक्त दुनिया की 38वीं ऐसी बच्ची थी जिसमें यह दिक्कत पाई गई।

Latest Videos

जेनेटिर मामलों के एक्सपर्ट भी हो गए फेल

कायली बताती हैं कि जेनेटिर मामलों के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने भी इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना था। हमें एहसास हुआ कि इस रोग का इलाज आसान नहीं है। हम वास्तव में अनुभवहीन थे। उन्होंने अपनी बेटी को बचाने की पूरी कोशिश की। मृत्यु से पहले पॉपी को श्वसन संक्रमण हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कपल को बताया कि पॉपी को फेफड़ों का निमोनिया है। इसके बाद उसे आईसीयू में एडमिट किया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

घर में कलश लाने से बचना चाहते थे

कायली बताती है कि जब वो अंत्येष्टि गृह में बैठे थे। हमें यह तय करने के लिए एक कैटलॉग दिया कि बेटी के साथ क्या करना है। कैटलॉग के पन्नों को पलटना और उसमें भी कलश चुनना बहुत दर्दनाक था। सच पूछिए तो हम दाह-संस्कार चाहते थे क्योंकि बेटी की अंतिम निशानी यानी राख हमारे घर आ सके। हालांकि घर पर दो छोटे बच्चे होने के कारण वो ऐसी कोई चीज नहीं चाहते थे जिससे हमारे दोनों बच्चे डरें, टूटने का डर हो। हमें लगा कि एक कलश की हमारे घर में मौजूद तो हो सकता है। लेकिन क्या वो उनके दो और बच्चों के लिए सही रहेगा। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था हम बस कैटलॉग पलट रहे थे। तभी हमारी नजर उसमें बने सुंदर पत्थरों की यह तस्वीर पर पड़ी। हमने अपनी बेटी के राख के स्टोन बनाने का निर्णय लिया।

सुंदर-सुंदर पत्थरों का मिला उपहार

हमने वह चुना जो सबसे कम खराब था। हमने अपने दूसरे दो बच्चों रोजी और पीटर को पहले स्थान पर रखने की कोशिश की।कुछ महीनों बाद हमें हैंड रिटेन नोट के साथ सुंदर बॉक्स मिला। उसमें हमारी बेटी के राख से बनी सुंदर-सुंदर पत्थर थे। सफेद रंग वाले पत्थरों में पीले रंग के छोटे-छोटे छींटे थे। हमने उसे संभाल कर रखा है। वे खास उपहार की तरह महसूस होते हैं।

और पढ़ें:

कभी नहीं ढलेगी जवानी, जब ईशा देओल की फिटनेस रुटीन को करेंगे फॉलो

लाल-काला...सफेद या ब्राउन कौन सा चावल खाना है बेस्ट, यहां जानें पूरी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत