HMPV वायरस कोई नया संक्रमण नहीं है, लेकिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। जानें डॉ. सूर्य कांत ने HMPV वायरस से बारे में क्या बताया।
हेल्थ डेस्क: HMPV वायरस के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण लोग पैनिक हो रहे हैं। गलत जानकारियां प्राप्त कर रहे लोग एक-दूसरे को भी सोशल मीडिया के माध्यम से डरा रहे हैं। चुंकि सभी लोग कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का सामना कर चुके हैं इसलिए ये माहौल लोगों को डरा रहा है। खैर आपको स्थिति में बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं। एक डॉक्टर ही किसी भी बीमारी के बारे में बेहतर तरीके से बता और समझा सकता है। एचएमपीवी वायरस खतरनाक है नहीं? या फिर क्या ये संक्रमण कोरोना जैसा संक्रामक है आदि के बारे में डॉक्टर ने 2 मिनट में ही सच बता दिया।
केजीएमयू के डॉ. सूर्य कांत ने HMPV वायरस के बारे में जो जानकारी दी उसे सुनकर कोई भी राहत की सांस ले सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि एचएमपीवी वायरस कोई नया वायरस नहीं जिसे लेकर लोग पैनिक हो। डॉक्टर कहते हैं कि लोग घबराकर फिर से लॉकडाउन को लेकर परेशान हो गए हैं। वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर घर में लाने की बात कर रहे हैं।लोगों में ICU बेड को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। डॉक्टर का कहना है कि आपको इन सब बातों के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि HMPV वायरस कोरोना जितना संक्रामक नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में ऐसा वायरस पहले भी फैल चुका है।
डॉक्टर सूर्यकांत कहते हैं कि करीब 24 साल पहले नीदरलैंड में वायरस पहली बार पाया गया था। वहीं हर साल भारत में लाखों लोग एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होते हैं। वायरस के संक्रमण के कारण लोगों को खांसी आना, गले में खराश होना आदि सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं। एक हफ्ते में वायरस का संक्रमण कम हो जाता है।
क्या कोविड-19 जैसे म्यूटेशन करेगा HMPV वायरस? जानिए कितना है संक्रामक
डॉक्टर सूर्य कांत कहते हैं कि छोटे बच्चे, बुजुर्ग लोग या फिर जिन लोगों को हार्ट, लिवर आदि की समस्या है उन्हें एचएमपीवी वायरस से सावधान रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बीमारी के दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में एचएमपीवी वायरस का संक्रमण शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
और पढ़ें: HMPV: घबराएं नहीं, सावधानी बरतें, पढ़ें डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन की सलाह