
Which Is Healthier in Winter Kanji or Kadha: सर्दियों का मौसम शुरू होते से ही शरीर को गर्माहट देने के लिए गर्म चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। सर्दियों में कांजी और काढ़ा जैसी चीजें जरूर बनाई जाती हैं, जिससे शरीर को गर्माहट मिलती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है। लेकिन इसका असर और उपयोग अलग-अलग होता है। आइए आज हम जानते हैं सर्दियों में कांजी या काढ़ा कौन सा सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।
कांजी एक फर्मेंटेड ड्रिंक है, जो आमतौर पर काली गाजर, बीटरूट, सरसों के दाने और नमक से बनाई जाती है। ये पाचन को बेहतर बनाता है, गट हेल्थ को सुधरता है, शरीर को गर्माहट और एनर्जी देता है। इसमें प्रोबायोटिक भी पाए जाते हैं, जो सर्दियों में इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। ऐसे में सर्दी में दोपहर के समय एक या दो गिलास कांजी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
और पढ़ें- 7 हेल्दी कांजी रेसिपी, सेहत और स्वाद का पाएं डबल मजा!
काढ़ा एक हर्बल ड्रिंक या चाय होती है, जिसे तुलसी, अदरक, दालचीनी, काली मिर्च लौंग जैसे खड़े मसाले के साथ बनाया जाता है। सर्दियों में ये सर्दी, जुकाम, खांसी, गले के दर्द को कम करने में मदद करता है, शरीर को डिटॉक्स करता है, इम्यूनिटी को बढ़ाता है और शरीर को अंदर से गर्म रखता है। काढ़ा को आमतौर पर सर्दियों में सुबह रात को सोने से पहले पीना चाहिए।
ये भी पढ़ें- खांसी से हैं परेशान? घर पर बनाएं ये काढ़ा, मिलेगी तुरंत राहत!
अगर आप ठंड में सर्दी, जुकाम, गले के दर्द से परेशान रहते हैं तो काढ़ा एक बेहतर ऑप्शन रहेगा। लेकिन, इसे केवल दिन में एक से दो बार ही पिएं। इसके अलावा अगर आप अपने पाचन तंत्र को सुधारना चाहते हैं, एनर्जी को बढ़ाना चाहते हैं, तो कांजी एक बेहतर ऑप्शन है। कांजी को बनाकर आप इसे आसानी से 2 से 3 दिन तक पी सकते हैं।