महंगे सप्लीमेंट्स को भूल जाइए, ये 7 दाल बनेगा आपका असली न्यूट्रीशन गुरु

Published : Aug 14, 2025, 04:30 PM IST
pulses to fulfill mineral and nutrition in body

सार

Nutrient-Rich Pulses to Boost Body’s Mineral Levels: शरीर में हो गई है आयरन, प्रोटीन या मिनरल की कमी, तो महंगे दवाई ये सप्लीमेंट्स नहीं, डाइट में लें ये 7 तरह की दाल, शरीर को मिलेगा भरपूर पोषण। 

Pulses High in Protein, Iron, and Other Minerals: लाइफस्टाइल और जंक फूड के ज्यादा सेवन के चलते लोगों के शरीर में धीरे-धीरे न्यूट्रिशन और पोषक तत्वों की कमी हो रही है। ऐसे में महंगे सप्लीमेंट्स और पाउडर सेहत का हल नहीं हैं, असली न्यूट्रिशन तो हमारी रसोई में है। खासकर भारतीय दाल, जो हर भारतीय थाली का अहम हिस्सा हैं, सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि आपके शरीर की हर जरूरत के हिसाब से मिनरल और न्यूट्रिशन भी देते हैं। अपने लिए सही दाल का चुन आप अपने हेल्थ इश्यू को नेचुरली बैलेंस कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, आपकी सेहत के लिए कौन-सी दाल है बेस्ट।

समस्या के हिसाब से जानें कौन सी दाल है आपके लिए बेस्ट ( Healthy Pulses for Fulfilling Body Nutrition Needs) 

लो आयरन लेवल में खाएं मसूर दाल

मसूर दाल नॉन-हीम आयरन और फोलेट से भरपूर होती है। खासकर महिलाओं में एनीमिया के लिए बहुत फायदेमंद है। रोजाना इसे खाने में शामिल करने से खून की कमी दूर होती है और थकान कम होती है।

इसे भी पढ़ें- Pumkin Seeds Benefits: 150 में आधा किलो! इस हरे बीज से महिलाएं पा सकती हैं 8 कमाल के फायदे

हाई कोलेस्ट्रॉल पर खाएं हरी मूंग दाल

हरी मूंग दाल में सॉल्युबल फाइबर और पॉलीफेनॉल पाए जाते हैं, जो LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल) को कम करने में मदद करते हैं। यह दिल को हेल्दी रखने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है।

हाई ब्लड प्रेशर है तो तूर दाल करेगा बैलेंस

तूर दाल पोटेशियम और मैग्नीशियम का अच्छा सोर्स है, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है और ब्लड प्रेशर को नेचुरली कंट्रोल करता है।

लो-इम्यूनिटी और एनर्जी की कमी है तो ले कुलथी दाल

कुलथी दाल शरीर को डिटॉक्स करती है और मेटाबॉलिज्म को तेज करती है। इसमें मौजूद मिनरल्स और प्रोटीन इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं।

कमजोर हड्डी को बनाना है मजबूत तो लें उड़द दाल

उड़द दाल कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम से भरपूर है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और जोड़ों के दर्द को कम करने में मददगार है।

ब्लड शुगर स्पाइक में लें चना की दाल

चना दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होता है, जो ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- Superfood Snacks: गट हेल्थ और लिवर सपोर्ट के लिए ट्राय करें हेल्दी डेट बार, डॉक्टर की स्पेशल रेसिपी

लाइट और आसानी से डाइजेस्ट के लिए पीली मूंग दाल

पीली मूंग दाल हल्की और पचने में आसान होती है। यह पेट के लिए जेंटल है और साथ ही हाई प्रोटीन देती है, जो रिकवरी और एनर्जी के लिए बेस्ट है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें