कोरोना के साथ बढ़ रहा है सीजनल इंफ्लुएंजा का खतरा, जान लीजिए लक्षण और ट्रीटमेंट

कोरोना के तेजी से फैलने से जहां लोग चिंतित थे वहीं, अब सीजनल फ्लू ने अस्पतालों में मरीजों की संख्या को बढ़ा दी है। इस बीमारी में हाई फीवर होता है और 3 से 5 दिन ठीक होने में लगता है।

Nitu Kumari | Published : Jan 3, 2024 3:51 AM IST

हेल्थ डेस्क. देश भर में कोरोना के मामले में जबरदस्त उछाल आया है। नए साल के दूसरे दिन 500 से ज्यादा केस मिले हैं। जिसकी वजह से देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है। वहीं, इसके नए वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) के देश में अब तक कुल 196 मामले सामने आए हैं। इन सबके बीच अब एक और बीमारी लोगों के अंदर डर पैदा कर रही है। सीजनल फ्लू लोगों को अपना शिकार बनाने लगी है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या इसकी वजह से बढ़ गई है।

उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना के लक्षणों वाली इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सैकड़ों मरीज रोजाना अस्पताल में पहुंच रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कोविड जैसी इस बीमारी के ठीक होने की समय सीमा 3 से 5 दिन है। लेकिन बच्चों और बुजुर्गों में यह 8 दिन से ज्यादा का वक्त ले सकता है। हालांकि बुखार तो इतने दिनों में उतर जाता है। खांसी औ जुकाम जाने में दो सप्ताह से ज्यादा का वक्त लग रहा है।

Latest Videos

सीजनल फ्लू के लक्षण

कोरोना की तरह यह बीमारी भी संपर्क में आने से फैल रही है। फैमिली में अगर किसी एक सदस्य को यह हो रहा है तो घर में रहने वाले सभी लोगों को यह अपनी चपेट में ले ले रहा है जो उसके संपर्क में हैं। आइए जानते हैं इसके लक्षण-

तेज बुखार

सिर दर्द

खांसी

जुकाम, गले में खराश

ठंड लगना

बदन दर्द

थकान और कमजोरी

जी मिचलाना

निमोनिया

सांस की समस्या

बचाव के तरीके 

हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो इससे डरने की जरूरत नहीं हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के बताए दवा का सेवन करें। यह 3-5 दिन में ठीक हो जाता है। लेकिन इस बीमारी से बचने के कुछ उपाय हम बता रहे हैं-

किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें

मरीज के इस्तेमाल की हुई चीजों को यूज ना करें

मरीज को आइसोलेट कर दें।

डॉक्टर से संपर्क करें और वक्त पर दवा दें।

और पढ़ें:

Mind को रिलैक्स रखेंगे ये 6 योगा आसन, ऑफिस ब्रेक में जरूर ट्राई करें

सर्दी में गुड़- तिल खाने के हैं ये 7 फायदें, डेली इतनी मात्रा में खाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता