सर्दियों में सोने के टिप्स - त्वचा के लिए नुकसानदेह
सर्दियों में कंबल से मुँह ढककर सोने पर ठंडी हवा कंबल के अंदर नहीं आती। इसी तरह, कंबल के अंदर की दूषित हवा भी बाहर नहीं जा पाती। दूषित हवा में साँस लेने से त्वचा का रंग फीका पड़ सकता है। साथ ही, त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती हैं। इसके अलावा, चेहरे पर मुँहासे और त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
फेफड़ों के लिए समस्याएँ
कंबल से मुँह ढककर सोने से फेफड़ों में हवा का आदान-प्रदान ठीक से नहीं हो पाता। इससे फेफड़े सिकुड़ने लगते हैं। इससे अस्थमा और सिरदर्द जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। वहीं, जिन लोगों को पहले से ही अस्थमा की समस्या है, उन्हें भूलकर भी कंबल से मुँह ढककर नहीं सोना चाहिए।