खिचड़ी
खिचड़ी दोनों समय साफ सब्जी के बनाएं। दोपहर में मटर, गाजर, फ्रेंच बीन्स, लौकी, फूलगोभी जैसी सब्जियों के साथ भरी हुई मूंग दाल खिचड़ी खाएं। रात में केवल मूंग दाल-चावल, अदरक,लहसुन और जीरा की खिचड़ी बनाकर खाएं। होली से पहले और होली के बाद अगर आप यहीं डाइट चार्ट फॉलो करते हैं तो फेस्टिवल में बिंदास होकर मिठाइयों के मजे ले सकते हैं।