एक्सपर्ट ने बताया, शादी में इन 10 आदतों से बचें और सुंदर घर संसार बसाएं

रिश्ते में माता-पिता का दखल, पुरानी बातों को बार-बार उठाना, और एक-दूसरे पर हक जताना जैसी छोटी-छोटी गलतियां आपके वैवाहिक जीवन में दरार डाल सकती हैं। जानें, खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी के लिए किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

रिलेशनशिप डेस्क. शादीशुदा लाइफ को हैप्पी बनाए रखना ईजी नहीं है। लेकिन कुछ कोशिश के जरिए आप इसे आसान बना सकती हैं। अगर हम कुछ गलतियां ना करें तो मैरेज लाइफ को ताउम्र निभाना आसान हो सकता है। रिलेशनशिप कोच और ऑर्थर जावल भट्ट की मानें तो हम कुछ सामान्य गलतियों से बचकर आप अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

उम्र, समाज या माता-पिता के दबाव में शादी न करें

जावल बट्ट की मानें तो कई लोग केवस सोशल प्रेशर में आकर शादी कर लेते हैं। बाद में फिर खुद को अनहैप्पी शादी और डिवोर्स की स्थिति में पाते हैं। यह गलत फैसला भविष्य में परेशानी का कारण बन सकता है।

Latest Videos

शादी का रिमोट दूसरों को न सौंपें

कई बार देखने को मिलता है कि कपल अपने रिश्ते में माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तों को इतना शामिल कर लेते हैं कि फिर चीजें खराब हो जाती हैं। शादी पति-पत्नी के बीच का रिश्ता है इसमें बाहरी इंटरफेयर की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

जरूरत से ज्यादा आजादी न दें

अपने पार्टनर को स्वतंत्रता देना अच्छा है, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि उन्हें आपके प्यार पर ही शक होने लगे। बैलेंस बनाना जरूरी है।

 

 

केवल साथी न बनें, अच्छे दोस्त बनें

रिलेशनशिप कोच कहते हैं कि शादी में अपने पार्टनर की सिर्फ जीवनसाथी बनकर न रहें। दोस्ती होना बहुत जरूरी है। अगर आप एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं, तो आप बिना किसी डर के अपनी हर बात साझा कर सकते हैं।

जरूरत से ज्यादा हक ना जताएं

अत्यधिक अधिकार जताने से आपके साथी को घुटन महसूस हो सकती है। यह व्यवहार आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है। कपल को एक दूसरे के साथ सम्मान के साथ रहना चाहिए।

अतीत को बार-बार न लाएं

कई बार देखा गया है कि कपल लड़ाई के दौरान पुरानी बातों को लेकर मामला और बढ़ा देते हैं। लड़ाई या बहस के दौरान पुरानी बातों को याद न करें। अतीत को भुलाना ही खुशहाल वैवाहिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

साथी को हल्के में न लें

शादी के बाद अक्सर लोग अपने साथी को हल्के में लेने लगते हैं। खुशहाल रिश्ते के लिए यह जरूरी है कि आप एक-दूसरे के साथ समय बिताएं और कोशिश करते रहें।

एक-दूसरे को दोष न दें

पति-पत्नी के बीच जब भी कोई मामला खराब होता है तो वो एक दूसरे को दोष देने लगते हैं। जिससे रिश्ते में दरार आ सकती है। बातचीत हमेशा खुले और ईमानदार तरीके से करें।

झूठ न बोलें और बातें न छुपाएं

पति-पत्नी का रिश्ता तभी मजबूत होता है जब हम एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहें। बातें छुपाने से रिश्ते में शक और दूरी आ सकती है, जो धीरे-धीरे धोखे में बदल सकती है।

परिवार और माता-पिता का अपमान न करें

अपने साथी के माता-पिता और परिवार का सम्मान करना उतना ही जरूरी है जितना कि अपने परिवार का। परिवार का सम्मान रिश्ते को और मजबूत बनाता है।

और पढ़ें:

सिर्फ पिता ही नहीं बच्चे भी अपने पापा में देखना चाहते हैं ये 8 खूबियां

‘वो मेरे गाड़ी के आगे लेट गया,मैंने उसे गले से लगा लिया’

Share this article
click me!

Latest Videos

तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में पहुंचे तीन फीट के बाबा! 32 साल से नहीं किया है स्नान। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में क्यों लगे अतीक अहमद के पोस्टर, राष्ट्रीय हिंदू दल ने किसे बताया देवदूत । Mahakumbh 2025