एमपी में लाठी-डंडा और तलवारें लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े लोग, 15 बाइक में लगाई आग, 11 घायल, वजह सिर्फ 2100 रुपए

नरेंद्र मुंडेल और 85 अन्य पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की कई धाराओं में मामला दर्ज  किया गया है। दूसरी तरफ गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 10:34 AM IST

इंदौर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले की महू (Mhow) में महज 2100 रुपए के विवाद में दो परिवार आपस में उलझ गए। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से मारपीट और पथराव होने लगा। इस घटना में 11 लोगों के घायल होने की खबर है। 15 बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है। पूरा विवाद दतोदा गांव में गुरुवार रात में हुआ। शुक्रवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

तीखी बहस के बाद जमकर बवाल
सिमरोल थाने प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2100 रुपए को लेकर गांव के किशोर चौहान और उसके आठ रिश्तेदारों की नरेंद्र मुंडेल नाम के शख्स के साथ कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई। देखते ही देखते किशोर के घर से पथराव होने लगा। जिससे 11 लोगों को काफी चोटें आई हैं। अस्पताल ले जाकर उनका इलाज भी कराया गया है। 

Latest Videos

लाठी-डंडे-तलवारें निकल गईं
इस हमले से बौखलाकर नरेंद्र करीब 90 लोगों के साथ वहां पहुंच गया। सभी के हाथ में लाठी-डंडा, रॉड और तलवार थी। सभी ने मिलकर किशोर चौहान और उसके साथियों पर हमला कर दिया और वहां खड़ी 15 बाइकों में आग लगा दी। इस हमले में शंकरलाल चौहान, अर्जुन देवड़ा, सुरेंद्र चौहान, प्रह्लाद और चार साल की बच्ची हिमांशी चौहान को काफी चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

85 लोगों पर केस
थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि किशोर चौहान की शिकायत पर नरेंद्र मुंडेल और 85 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नरेंद्र मुंडेल की शिकायत पर दूसरे पक्ष के किशोर चौहान और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस का कहना है कि गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़ें
7 महीने से जिसे ढूंढ रही थी भोपाल पुलिस, उसकी खोपड़ी लेकर घूमता मिला जिगरी यार, बोटी-बोटी कर शव घर में दफनाया

MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: 10 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, ये सब चलती ट्रेन में हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts