एमपी में लाठी-डंडा और तलवारें लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े लोग, 15 बाइक में लगाई आग, 11 घायल, वजह सिर्फ 2100 रुपए

Published : May 27, 2022, 04:04 PM IST
एमपी में लाठी-डंडा और तलवारें लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े लोग, 15 बाइक में लगाई आग, 11 घायल, वजह सिर्फ 2100 रुपए

सार

नरेंद्र मुंडेल और 85 अन्य पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की कई धाराओं में मामला दर्ज  किया गया है। दूसरी तरफ गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इंदौर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले की महू (Mhow) में महज 2100 रुपए के विवाद में दो परिवार आपस में उलझ गए। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से मारपीट और पथराव होने लगा। इस घटना में 11 लोगों के घायल होने की खबर है। 15 बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है। पूरा विवाद दतोदा गांव में गुरुवार रात में हुआ। शुक्रवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

तीखी बहस के बाद जमकर बवाल
सिमरोल थाने प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2100 रुपए को लेकर गांव के किशोर चौहान और उसके आठ रिश्तेदारों की नरेंद्र मुंडेल नाम के शख्स के साथ कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई। देखते ही देखते किशोर के घर से पथराव होने लगा। जिससे 11 लोगों को काफी चोटें आई हैं। अस्पताल ले जाकर उनका इलाज भी कराया गया है। 

लाठी-डंडे-तलवारें निकल गईं
इस हमले से बौखलाकर नरेंद्र करीब 90 लोगों के साथ वहां पहुंच गया। सभी के हाथ में लाठी-डंडा, रॉड और तलवार थी। सभी ने मिलकर किशोर चौहान और उसके साथियों पर हमला कर दिया और वहां खड़ी 15 बाइकों में आग लगा दी। इस हमले में शंकरलाल चौहान, अर्जुन देवड़ा, सुरेंद्र चौहान, प्रह्लाद और चार साल की बच्ची हिमांशी चौहान को काफी चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

85 लोगों पर केस
थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि किशोर चौहान की शिकायत पर नरेंद्र मुंडेल और 85 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नरेंद्र मुंडेल की शिकायत पर दूसरे पक्ष के किशोर चौहान और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस का कहना है कि गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़ें
7 महीने से जिसे ढूंढ रही थी भोपाल पुलिस, उसकी खोपड़ी लेकर घूमता मिला जिगरी यार, बोटी-बोटी कर शव घर में दफनाया

MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: 10 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, ये सब चलती ट्रेन में हुआ

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी