सार

सोमवार की रात आरोपी दोस्त का कटा सिर लेकर मोहल्ले में घूम रहा था। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि उसने शिवा की हत्या कर दी है, उसे दफना दिया है। वह नशे में था। आसपास से गुजरने वालों को भी धमका रहा था। 

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बदमाश ने अपने ही दोस्त की हत्या कर, उसकी लाश को घर में दफना दिया। सोमवार रात वह शराब पीकर घर लौटा और नशे में दोस्त का कटा सिर लेकर मोहल्ले में घूमने लगा। उसे देख आसपास के लोग सहम गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मामला हबीबगंज इलाके के 12 नंबर सांई मंदिर के पीछे का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कटे सिर को किसी और के घर में फेंक उसे फंसाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी वह लोगों की नजर में आ गया। इस मर्डर में उसकी गर्डफ्रेंड भी शामिल है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

लव ट्रायंगल में कत्ल
हबीबगंज थाना प्रभारी भानसिंह प्रजापति के मुताबिक आरोपी का नाम शमशेर उर्फ बब्बू है। वह अपने दोस्त भालेराव उर्फ शिवा और उसकी गर्लफ्रेंड आशा ठाकुर के साथ पुताई का काम करता है। आशा खंडवा की रहने वाली है और अपने पति को छोड़ भोपाल में रहती है। उसके तीन बच्चे भी हैं। इधर, शमशेर और शिवा भी अपनी-अपनी पत्नियों से अलग रहते हैं। शमशेर आशा के साथ लिव-इन में रहता था। लेकिन धीरे-धीरे आशा और शिवा में काफी नजदीकियां बढ़ गई। यही शक शमशेर को हुआ। फिर एक दिन उसने दोनों के साथ देख लिया और यहीं से मर्डर का प्लान बनाने लगा।

हत्या के बाद शव घर में गाड़ा
पुलिस की पूछताछ में आशा ने सभी राज सामने रख दिए। उसने बताया कि शमशेर नहीं चाहता था कि मैं शिवा के साथ रहूं। वह मुझे शिवा से अलग कराना चाहता था। एक दिन उसने शिवा को खाने पर घर बुलाया। जहां हमने खूब मस्ती की। इसके बाद शमशेर चाकू लेकर वहां आया और शिवा का गला रेत दिया। खून जमीन पर बह चुका था और शिवा की लाश वहीं पड़ी रही। इसके बाद शमशेर ने मुझे भी धमकी दी और कहा कि अगर मैंने किसी से यह बात बताई तो मेरी भी हत्या कर देगा। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर शिवा के शव को घर में ही दफना दिया।

घर से मजदूरी लेने को बोल निकला था शिवा
इधर, एक अक्टूबर 2021 से शिवा लापता रहा। उसके पिता बसंद बहादुर ने पुलिस को बताया कि उन्हें या उनके परिवार को आशा से शिवा की दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बस वे शमशेर को जानते थे क्योंकि शिवा की उससे पहचान थी। परिजन ने बताया कि एक अक्टूबर सुबह शिवा ने मां को बताया कि वह मजदूरी लेने जा रहा था। लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटा। इसके बाद अगली सुबह परिजन ने पुलिस में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाया। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

इसे भी पढ़ें-भोपाल में खतरनाक बुआ: 10 साल के भतीजे की बॉडी चाकुओं से कर दी छलनी, हाथ-पैर सीना और खोपड़ी पर मारे इतने चाकू

इसे भी पढ़ें-नीमच में मुस्लिम समझकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मिन्नतें करता रहा वो मारते रहे तमाचे, मारने वाला BJP नेता