एमपी अजब है : वैक्सीनेशन धीमा पड़ा तो आबकारी विभाग ने अपनाया अनोखा तरीका, दोनों डोज लगवाने पर ही मिलेगी शराब

आदेश के पीछे जिला आबकारी अधिकारी आरपी किरार का तर्क है कि, शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता। वह हमेशा ईमानदारी से सच कहता है। 25 साल की नौकरी का तर्जुबा है। हो सकता है बार-बार टोकने से ग्राहक को शर्म आए और वह वैक्सीन लगवा ले।

खंडवा : मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना वैक्सीन न लगावाने वालों के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक हथकंडा चर्चा का विषय बन गया है। खंडवा (Khandwa) जिले में आबकारी विभाग ने वैक्सीन न लगवाने वालों के लिए नया फरमान जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक जिले में अब वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही शराब खरीद सकेंगे। बिना दोनों डोज के शराब की दुकानों से शराब अब नहीं दी जाएगी। अगर आप शराब के शौकीन हैं तो आपको दुकान पर पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा, उसके बाद ही आपको शराब दी जाएगी। टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

क्या है आदेश?
खंडवा आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि शराब खरीदने वालों को दोनों कोरोना टीके लगे होने के बाद ही उन्हें शराब दी जाएगी। जिले की 56 देसी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब की दुकानों पर ये आदेश लागू कर दिया गया है। दरअसल, सरकार का टारगेट है कि 31 दिसंबर तक 100 फीसदी वैक्सीन कर दिया जाए। यही वजह है कि पहले PDS से बंटने वाले राशन के बाद अब जिले में शराब पर पाबंदी लगा दी गई है। 

Latest Videos

शराबी झूठ नहीं बोलता
आदेश के पीछे जिला आबकारी अधिकारी आरपी किरार ने कहा हिंदुस्तान में शराब पीने वाला कभी झूठ नहीं बोलता है। शराब पीने वाले हमेशा ईमानदारी से सच कहता है। उनका तर्क है कि, शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता, 25 साल की नौकरी का तर्जुबा है। हो सकता है बार-बार टोकने से ग्राहक को शर्म आए और वह वैक्सीन लगवा ले।

नहीं दिख रहा असर
आबकारी विभाग का यह आदेश सिर्फ कागजी और हवा है। किसी भी दुकान पर नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है। इस संबंध में दो दिन बाद भी दुकानदारों को जानकारी तक नहीं है। इसी तरह पिछले महीने प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि शराब खरीदी पर बिल दिया जाएगा। लेकिन बिल मांगने पर दुकान संचालक बिल नहीं देते हैं।

इसे भी पढ़ें-Corona पर CM शिवराज का बड़ा फैसला: सभी प्रतिबंध आज से हटे, 100% क्षमता के साथ सब-कुछ खुलेगा..पढ़ें गाइडलाइंस

इसे भी पढ़ें-Indore: Vaccine के दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना से 69 साल के बुजुर्ग की मौत, साढ़े 4 महीने बाद virus से मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute