'द कश्मीर फाइल्स' को देख शिवराज सिंह चौहान के खड़े हो गए रोंगटे, पढ़ें सीएम ने किस तरह बयां किया वो दर्द

सीएम ने कहा, अपनी जन्मभूमि से, मां शारदा की भूमि से, ज्ञान की उस पवित्र भूमि से अपने ही भाई-बहन अपने बेटा-बेटी बेदखल कर दिए गए और जैसे अत्याचार हुए हैं, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सच्चाई सब को देखनी चाहिए। जो नहीं देख रहे हैं वह जानबूझकर आंखों पर पट्टी बांधना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर बदल रहा है।

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धूम मचा रही 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म देखी। सीएम बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद सीएम इमोशनल दिखे। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म और उसके सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, इस फिल्म को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मेरा मन दर्द और तकलीफ से भर गया है। मैं फिल्म के निर्देशक विवेक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सच को उजागर किया है।

सच को छुपाने की कोशिश हुई - सीएम
सीएम शिवराज ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर आगे कहा कि यह फिल्म बर्बरता और सच्चाई को उजागर करती है। अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई। बर्बरता हमलों में भारत की बेटे-बेटियों को मार दिया गया। अपने सम्मान और अपनी इज्जत बचाने कश्मीरी पंडित और देश के बेटे-बेटियां कश्मीर छोड़ने पर मजबूर हुए। यह काला इतिहास जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद ट्वीट भी किया। सीएम ने लिखा कि इस फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें बताया गया है कि सच जब तक सामने आता है, तब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है। कश्मीर के सच को छुपाने की कोशिश की गई है। नैरेटिव बनाकर गंदी राजनीति की तस्वीर दिखाई गई है। कश्मीरी पंडित भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ है, उसकी मिसाल और कहीं नहीं मिलती।

Latest Videos

 

इसे भी पढ़ें-CM शिवराज भी देखेंगे The Kashmir Files: टाइम और वैन्यू हुआ तय, जानिए मुख्यमंत्री किसके साथ देखने जा रहे फिल्म

सच्चाई दिखाने पूरी टीम का धन्यवाद - सीएम

सीएम शिवराज ने कश्मीरी पंडितों की सच्चाई उजागर करने के लिए अनुपम खेर (Anupam Kher) और विवेक अग्निहोत्री का धन्यवाद जताया। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि उनके साहस को भी मैं प्रणाम करता हूं। देश में जो लोग नहीं जानते थे, अब वह भी जानेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं और कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हट गई है। कश्मीर की परिस्थितियां अब बदलती जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम ने आगे कहा, अपनी जन्मभूमि से, मां शारदा की भूमि से, ज्ञान की उस पवित्र भूमि से अपने ही भाई-बहन अपने बेटा-बेटी बेदखल कर दिए गए और जैसे अत्याचार हुए हैं, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कांग्रेस के फिल्म के विरोध पर उन्होंने जमकर लताड़ा और कहा कि सच्चाई सब को देखनी चाहिए। जो नहीं देख रहे हैं वह जानबूझकर आंखों पर पट्टी बांधना चाहते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर बदल रहा है। हमने फिल्म को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स फ्री किया है, यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल

इसे भी पढ़ें-भोपाल में BJP MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कहा- मजहबी कट्‌टरपंथियों ने नंगा नाच खेला


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM