क्रिकेट खेलते गिरे नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस बोली- संभलिए मंत्रीजी, शिवराज की अदृश्य टांग कहीं भी गिरा देगी

सलूजा ने जो वीडियो ट्वीट किया, उसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्रिकेट की पिच पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश में दिख रहे थे। लेकिन, जैसे ही गेंद पास में आई और मंत्री ने बल्ला घुमाया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो धड़ाम से गिर गए। इस वीडियो के बहाने नरेंद्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कस दिया। 

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर सियासी रार छिड़ी है। दोनों पार्टियों के नेता भी सार्वजनिक मंचों से लेकर सोशल मीडिया तक पर भिड़ते देखे जा रहे हैं। इस बीच, गुरुवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है। इस वीडियो में नरोत्तम मिश्रा क्रिकेट खेलते वक्त गिर जाते हैं। इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है और इस बहाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा है।

सलूजा ने जो वीडियो ट्वीट किया, उसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्रिकेट की पिच पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश में दिख रहे थे। लेकिन, जैसे ही गेंद पास में आई और मंत्री ने बल्ला घुमाया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो धड़ाम से गिर गए। इस वीडियो के बहाने नरेंद्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कस दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- अरे, अरे… संभलिए गृहमंत्री जी… शिवराजजी की अदृश्य टांग आपको कहीं भी गिरा सकती है…। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा रहा है और कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो दतिया जिले का है, जहां वह एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

Latest Videos

 

पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर भाजपा-कांग्रेस में मची है रार
दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों में आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच रार मची है। सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी है, जिसके बाद दोनों ही दल-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई पर भी इस फैसले का असर देखने को मिल रहा है। दोनों ही दलों के बीच इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में भी तलवार खिंची हुई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के स्टे के बाद अब सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया कि OBC आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ये प्रस्ताव सदन में पेश किया गया। बाद में इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को बोलने का मौका तक नहीं दिया।

भाजपा नेताओं को ट्वीट के जरिए टारगेट करते हैं सलूजा
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा अक्सर भाजपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं को ट्वीट करके टारगेट करते रहते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी सलूजा कई बार भाजपा पर तंज कस चुके हैं। सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन की थी। हाल ही में उन्होंने सिंधिया का वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो भोपाल में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सलूजा ने लिखा था- जो खुद सत्ता के लिए बिक गए वो आज कह रहे हैं कि राजनीति तो बस जनसेवा का माध्यम है। दरअसल, संबोधन में सिंधिया ने कहा था कि भाजपा के लिए राजनीति सत्ता पाने का जरिया नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है।

MP में भी UP मॉडल, मगर थोड़ा कमजोर: हिंसा से नुकसान की वसूली करेगी शिवराज सरकार, आज विधानसभा में पेश होगा बिल

Madhya Pradesh : युवक ने ऑनलाइन सल्फास मंगाकर जान दी, नरोत्तम ने दिए अमेजन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश

Round-up 2021:शिवराज सिंह चौहान से योगी आदित्यनाथ तक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल,बटोरीं सुर्खियां

लापता हुए CM Shivraj! तलाश में दीवारों पर लगे पोस्टर, भांजों ने बयां किया दर्द, बोले- इनाम में दुआएं देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!