तीसरी लहर की दहशत में हैरान करने वाला Video: खुद कोरोना पॉजिटिव होकर दूसरों को दे रहा था ‘मौत की दावत’

 मध्य प्रदेश (MP) के रतलाम (Ratlam) जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नयागांव इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज घर में दोस्तों के साथ शराब पार्टी (Liquor Party) करते पकड़ा गया। 

रतलाम। मध्य प्रदेश (MP) के रतलाम (Ratlam) जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नयागांव इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज घर में दोस्तों के साथ शराब पार्टी (Liquor Party) करते पकड़ा गया। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार पूजा भाटी मौके पर पहुंची थीं। वो घर में शराब पार्टी देख हैरत में पड़ गईं। उन्होंने अब संक्रमित युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया है। पार्टी में शामिल उसके दो दोस्तों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। उसके दोस्त एक्सिस बैंक (Axis Bank) के कर्मचारी बताए गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रशासन का कहना था कि कोरोना मरीज युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार भाटी का कहना था कि निराला नगर में रहने वाला नारायण पोरवाल कोरोना पॉजिटिव है। उसके घर को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था। जबकि नारायण को होम आइसोलेशन में रखा गया था। इसके बावजूद उसके दोस्त घर के अंदर पहुंच गए और शराब पार्टी करने लगे। इस बीच, सूचना मिली कि नारायण और उसके दोस्त पार्टी कर रहे हैं। प्रशासन की टीम पहुंची तो वहां बाकायदा महफिल लगी थी। एक युवक मौके से फरार हो गया। जबकि नामली निवासी प्रवीण और डॉ. शुभम जायसवाल पार्टी करते मिले। 

Latest Videos

प्रशासन को देख घबरा गया, देने लगा सफाई
नायब तहसीलदार ने फटकार लगाई तो नारायण का कहना था कि मैं शराब नहीं पी रहा था। दोस्त घर में हाल-चाल लेने आए थे। वे लोग ही पी रहे थे। मैं दूर बैठा था। फिलहाल, नारायण को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि मौके पर मिले दोनों दोस्तों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मामले में पुलिस ने कोरोना मरीज और बाकी दोस्तों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। सिटी एसडीएम का कहना था कि कुछ लोग सुविधाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं और दूसरों की जान को खतरे में डालना ठीक नहीं है।

"

इन्हें मौत का भी डर नहीं: Corona Positive के साथ दोस्त कर रहे थे शराब पार्टी, संक्रमित ने भी यूं छलकाए जाम

Shocking: Rajasthan में शराब पार्टी के बीच निकला सांप, तीनों दोस्तों ने भूनकर खाया, हालत बिगड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts