सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य: महाराष्ट्र में 147 तो केरल में 137 मरीज, कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा संक्रमित

कोरोना की वजह से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के तीसरे दिन मस्जिद और घर में सामूहित रूप से नमाज अदा कर रहे 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 10:04 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 06:21 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कुल 17 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 75 नए पॉजिटिव मामले और 4 नई मौतें हुई हैं। हालांकि कई मीडिया संस्थान अपने सूत्रों के हवाले से चला रहे हैं कि मौत का आंकड़ा 21 हो चुका है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य कौन से हैं और वहां की स्थिति क्या है?

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की रिपोर्ट

Latest Videos

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए। यहां अब तक 147 केस आ चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार देर रात कहा कि राज्य में सभी जनरल स्टोर, किराना स्टोर और मेडिकल स्टोर अब 24 घंटे खुले रहेंगे। लॉकडाउन के तीसरे दिन भी कई जगहों पर लोग घरों से बाहर दिखे। इसपर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि लोग सेना बुलाने पर मजबूर न करे।

केरल में कोरोना के 137 संक्रमित आ चुके हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि इसमें 11 मरीज ठीक हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्लम से कोरोना वायरस संदिग्ध आईएएस ऑफिसर अनुपम मिश्रा लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि बाद में पता चला कि वह अपने भाई के पास चले गए हैं। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। वह विदेश से हनीमून मनाकर केरल लौटे थे।  

कर्नाटक में कोरोना के 62 मरीज आ चुके हैं। यहां पर 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 5 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं।  तुमकुर में 27 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमित 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक कोरोना से तीन लोगों की जान जा चुकी है। यहां 10 महीने का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

मप्र में कोरोना के 26 केस आ चुके हैं। इंदौर में 15, शिवपुरी में 2, भोपाल में 2,जबलपुर 6 और ग्वालियर में 1 पॉजिटिव मरीज मिला। संक्रमण से 2 की मौतें हो चुकी है। प्रदेश में 2000 लोग निगरानी में रखे गए हैं। 20 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है। भोपाल में लॉकडाउन के तीसरे दिन मस्जिद और घर में सामूहित रूप से नमाज अदा कर रहे 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। कार्रवाई धारा 144 के तहत की गई है। भारत में कोरोना के 724 मामले सामने आ चुके हैं। 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो कुल 26 केस सामने आए हैं। इसमें दो की मौत हो चुकी है।  

राजस्थान में कोरोना से अब तक 45 पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 21 सिर्फ भीलवाड़ा से हैं। 

यूपी में 21 दिन के लॉकडाउन को सफल करने के लिए 11 समितियां बनाई गई हैं, जिसे टीम-11 का नाम दिया गया है। इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों की मदद के लिए अपने घर में कंट्रोल रूम बनाया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के 42 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 11 की तबीयत ठीक हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के 39 केस सामने आ चुके हैं।  इसमें एक की मौत हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर अभी कोरोना के 100 मामले रोज आएंगे तो हमारे पास मौजूदा तैयारी पूरी है। 100 से ज्यादा होने पर अस्पतालों में और तैयारी करनी है। 

यहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है। कृष्ण जिले के म्यलावरम मे क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर दो एनआरआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 9 है। प्रदेश में दो नए केस पाए गए। इसमें एक सिवान से तो दूसरा नालंदा से मिला। दुबई से लौटने के बाद सिवान में रहने वाले व्यक्ति को संक्रमित पाया गया।

आरबीआई की घोषणा: 3 महीने तक EMI में छूट, रेपो रेट में कटौती
आरबीआई गवर्नर ने बताया, रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। रिवर्स रेपो रेट में भी 90 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए 4% कर दी है। इससे लोगों की EMI कम होगी। कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती करके 3 प्रतिशत कर दिया गया है। यह एक साल तक की अवधि के लिए किया गया है। आरबीआई ने जो कदम उठाए हैं, उससे 3.74 लाख करोड़ रुपए की नकदी बढ़ेगी।

Image

 

वित्त मंत्री: 1.70 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान
26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा,  मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए किया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut