सार

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अहम जानकारी। जानें कब आ सकती है अगली किश्त और किन दो कामों को पूरा करना है जरूरी, वरना अटक सकता है पैसा। 

PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: भारतीय किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का इंतजार है। बता दें कि इससे पहले 17वीं किश्त जून महीने में किसानों के खाते में भेजी गई थी। बता दें कि अब तक देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल चुका है।

कब आएगी PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त अक्टूबर के महीने में जारी की जा सकती है। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले 17वीं किश्त पीएम मोदी ने 18 जून को वाराणसी से किसानों के खाते में एक क्लिक के जरिये ट्रांसफर की थी।

11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल चुके 3.04 लाख करोड़

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए भेजे जाते हैं।

कब शुरू हुई PM किसान सम्मान निधि स्कीम?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 फरवरी, 2019 को की थी। इस योजना का मकसद देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। बता दें कि ये स्कीम देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम्स में से एक है, जिसके तहत सीधे लाभार्थियों के खाते में रकम भेज दी जाती है।

फौरन कर लें ये 2 काम वरना अटक जाएगा पैसा

किसान सम्मान निधि योजना का रेगुलर लाभ लेने के लिए सरकार ने e-KYC कराने को कहा है। जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनका पैसा अटक सकता है। इसके अलावा भूमि का सत्यापन भी जरूरी है। ऐसे में अगली किश्त जारी होने से पहले अपने नजदीकी CAC सेंटर जाकर ये दो काम जरूर निपटा लें।

ऑनलाइन e-kyc के लिए करें ये काम

e-kyc के लिए PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाके e-kyc का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। फिर आधार और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा। OTP सबमिट करने के बाद एक और आधार OTP आएगा। आधार OTP डालने के बाद आपका e-kyc कम्प्लीट हो जाएगा।

ये भी देखें : 

स्टूडेंट्स के लिए 5 गजब की सरकारी स्कीम, पढ़ाई में नहीं होगी पैसों की कमी