सार
आजकल पढ़ाई का खर्च काफी बढ़ गया है। ऐसे में कई बच्चों को स्कूल या कॉलेज ड्रॉप करना पड़ता है। ऐसे बच्चों की मदद के लिए सरकार कई स्कॉलरशिप स्कीम्स चलाती है। जिससे पैसों की कमी से उनकी पढ़ाई न रुकने पाए।
बिजनेस डेस्क : देश में पढ़ाई काफी महंगी हो गई है। अभिभावकों को सिर्फ फीस ही नहीं महंगे यूनिफार्म, कॉपी-किताब की चिंता भी सताती है। कुछ घरों की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक न होने की वजह से उसके बच्चे चाहकर भी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए 5 गजब की सरकारी स्कीम्स चलती है। इनकी मदद से छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में पैसों की कमी नहीं होती है। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए कोई ऐसी स्कीम ढूंढ रहे हैं तो यहां जानिए इन पांचों के बारें में...
बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 सरकारी स्कीम्स
1. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM scholarship 2024)
इस नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत हर साल 5,500 बच्चो को चुना जाता है। इनमें 2,750 लड़के और 2,750 लड़कियां होती है। इस योजना में बच्चो को मंथली 2,500 से 3,000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना का फायदा स्टूडेंट्स पूरे पढ़ाई करने के दौरान उठा सकते हैं।
2. पीएम यशस्वी (PM Yashasvi)
पीएम यशस्वी का नाम प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना है। इसमें OBC, EBC और DNT को आर्थिक मदद दी जाती है। ये योजना छात्र या छात्राओं को हायर एजुकेशन यानी 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए दिया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है। जिसकी पहली शर्त है कि, जिन कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बच्चे का सेलेक्शन होता है, उसका yet.nta.ac.in पर लिस्ट होना जरूरी है। सिर्फ वे ही बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जिने फैमिली की सालाना इनकम 2.50 लाख से ज्यादा न हो। पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्र या छात्राओं को पढ़ाई के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस और प्रिंटर जैसी चीजें भी दी जाती है, जो उनकी पढ़ाई में मदद करते हैं। इन चीजों की कीमत 45,000 रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा बच्चे को सालाना 4,000 रुपए की मदद मिलती है।
3. प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS)
भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इस योजना की शुरुआत की है। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्टूडेंट्स को किसी अन्य राज्य में हायर एजुकेशन के लिए फाइनेंशियल मदद की जाती है। योजना के तहत छात्र-छात्राओं के रहने और खाने के लिए 1 लाख रुपए दिए जाते हैं। अलग-अलग डिग्री के लिए अलग-अलग आर्थिक मदद दी जा सकती है। जैसे- सामान्य डिग्री करने के लिए 30,000 रुपए दिए जाते हैं। वहीं, इंजीनियरिंग डिग्री के लिए 1.25 लाख रुपए दिए जाते हैं, जबकि मेडिकल की पढ़ाई के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।
4. पीएम-यूएसपी योजना
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन (Pradhan Mantri Uchchatar Shiksha Protsahan) यानी पीएम-यूएसपी योजना में हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ 12वीं के नतीजों के आधार पर होता है। हर साल करीब 82,000 छात्र-छात्राओं को इस योजना के लिए चुना जाता है। इसका लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलता है, जो डिग्री के लिए अप्लाई करते हैं। इस योजना में छात्रों को सालाना 12,000 रुपए मिलते हैं।
5. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship)
इस योजना में सरकार अल्पसंख्यक समुदाय (Minority) के आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए मदद करती है। एससी समुदाय से आने वाले छात्र-छात्राओँ को भी इसका लाभ मिलता है। इस योजना में स्टूडेंट्स को फीस के लिए मदद की जाती है। इसके अलावा छात्राओं की प्रोफाइल के आधार पर कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें
सैलरी स्लिप के बिना क्या मिल पाएगा पर्सनल लोन? जानें इसके कुछ नियम
Fixed Deposit Tenure: छोटी या लंबी अवधि, जानें कौन सा ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट?