BIGG ISSUE: 'भारत जोड़ो यात्रा' ने पैदा किया बड़ा सवाल, क्या कोरोना गाइडलाइन नेताओं के लिए नहीं है?‌

 चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) की एंट्री के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है। हालांकि यहां कोरोना गाइडलाइन को लेकर पॉलिटिक्स गहरा गई है। संसद से लेकर सड़क तक नेता कोरोना को लेकर सचेत नहीं दिखे, जबकि पीएम मोदी मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Dec 23, 2022 2:29 AM IST / Updated: Dec 23 2022, 02:24 PM IST

नई दिल्ली. चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) की एंट्री के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है। हालांकि यहां कोरोना गाइडलाइन को लेकर पॉलिटिक्स गहरा गई है। इस समय कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'भारत जोड़ो यात्रा' चल रही है। केंद्र सरकार के अनुरोध के बावजूद राहुल गांधी ने संक्रमण के खतरे की आशंका के बावजूद यात्रा कैंसल करने से मना कर दिया। इसके बाद एक बहस छिड़ गई है। पढ़िए पूरा घटनाक्रम...


1. लेटिन अमेरिका और चीन में कोरोना के तेजी से फैले संक्रमण को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। 22 दिसंबर को दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी आदि कई राज्यों ने मीटिंग करके कोरोना गाइड लाइन को लेकर चर्चा की। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज (23 दिसंबर) भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी।

2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लिया था। उन्होंने कहा,"हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं।" उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात संस्करण भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो।

3. यूनियन हेल्थ मिनिस्टर ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से 24 दिसंबर से हवाई अड्डों पर हर इंटरनेशनल फ़्लाइट से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत का रेंडम पोस्ट-अराइवल कोविड टेस्टिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि देश में कोरोनावायरस के किसी भी नए वेरिएंट के प्रवेश के जोखिम को कम किया जा सके। 

4. इसी बीच शाम को पीएम मोदी ने भी  एक हाईलेवल कोविड रिव्यू मीटिंग में दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने औलोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया।

5. 22 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी कोरोना संक्रमण का मुद्दा छाया रहा। सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और कई सांसद मास्क पहने दिखे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सांसदों से मास्क पहनने की अपील की। लेकिन कई सांसद खासकर विपक्षी मास्क पहने नहीं दिखे।

6. विपक्षी सांसदों के मास्क न पहने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था-आज सदन अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि कोविड की स्थिति देखते हुए सभी सांसद मास्क पहन कर आएं, लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। ये उनकी मानसिकता दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सदन अध्यक्ष का सम्मान करने की परंपरा को वे आगे बढ़ाएं।

7. उधर, राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा कैंसल करने से साफ मना कर दिया। 20 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को एक लेटर लिखा था। इसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभव हो तो भारत जोड़ो यात्रा कैंसल करने को कहा गया।  सरकार की इस अपील पर कांग्रेस ने जवाब दिया है कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखला गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो यह तक tweet किया कि यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर भारत जोड़ो यात्रा को डिस्टर्ब करने का है। 

8. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार रात कहा कि बीएफ.7 का पता चलने के कारण कोविड-19 मामलों में संभावित वृद्धि की चिंता के बीच राज्य के हवाईअड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत का औचक परीक्षण किया जाएगा।  राज्य सरकार ने लोगों के लिए मास्क अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन बुजुर्ग व्यक्तियों और उच्च जोखिम वाली आबादी, जिनमें कॉमरेडिटी (मौजूदा बीमारियां हैं) सहित उनके उपयोग की सलाह दी है। 

9.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने नागपुर में एक बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोनोवायरस स्थिति की समीक्षा की, जहां वर्तमान में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सावंत ने सदन को बताया कि महाराष्ट्र में अभी तक बीएफ.7 सब-वैरिएंट से संक्रमित कोई मरीज सामने नहीं आया है। देश में अब तक पाए गए BF.7 सब-वैरिएंट के चार मामलों में से दो-दो मामले गुजरात और ओडिशा के हैं।

10. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले यादव ने स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों के साथ राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा की और उनसे कोरोना वायरस के नए प्रकार के प्रकोप के मामले में कमर कसने को कहा।

यह भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा पर मंडराया कोरोना का खतरा:हेल्थ मिनिस्टर ने कहा-देशहित में कैंसल करें,कांग्रेस का जवाब पढ़िए
चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के फैलने से दुनियाभर में Alert, मोदी, उपराष्ट्रपति-स्पीकर तक ने पहना मास्क

Share this article
click me!