कोरोना V/s भारत: वैक्सीनेशन का आंकड़ा 64.65 के पार, एक दिन में लगे 81 लाख टीके; हालांकि पहले से कम

Published : Sep 02, 2021, 02:00 PM IST
कोरोना V/s भारत: वैक्सीनेशन का आंकड़ा  64.65 के पार, एक दिन में लगे 81 लाख टीके; हालांकि पहले से कम

सार

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान(Corona vaccination campaign in India) के तहत बीते दिन 81 लाख टीके लगे। हालांकि इससे पहले 1.33 करोड़ टीके लगे थे।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीनेशन की रफ्तार कारगर साबित हो रही है। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान(Corona vaccination campaign in India) के तहत बीते दिन 81 लाख टीके लगे। हालांकि इससे पहले 1.33 करोड़ टीके(क्लिक करके पढ़ें)  लगे थे। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 4.78 करोड़ से अधिक बिना उपयोग टीके उपलब्ध हैं।

जानें वैक्सीनेशन का पूरा गणित
एक अहम उपलब्धि में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 66 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंच गया। आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 81,09,244 टीके लगाने के साथ कुल टीकाकरण 66.65 करोड़  के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 69,60,983 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।

यह भी पढ़ें-'बहुत-बहुत बधाई! गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं'...LGP महंगी होने पर twitter पर आए ऐसे कमेंट्स

रिकवरी रेट में 97.48% पहुंची
केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 24 घंटों में 35,181 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,20,28,825 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 97.48 प्रतिशत पर पहुंची गई है।

केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 65 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 47,092 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,89,583 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.19 प्रतिशत हैं। देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 16,84,441 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 52.48 करोड़ से अधिक (52,48,68,734) जांच की जा चुकी हैं।

एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.62 प्रतिशत है और यह पिछले 69 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.80 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 87 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

ऐसा है टीकाकरण अभियान
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें
अरमान कोहली भेजे गए 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में, ड्रग मिलने के बाद हुए थे अरेस्ट
तिमाही ग्रोथ का रिकॉर्ड बना: जून तिमाही में 20.1% हुई, जो 1990 के बाद सबसे ज्यादा, मार्च में सिर्फ 1.6% थी

 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज