सार

भारत ने Corona vaccination campaign में अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक दिन में देश के 1.33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
 

नई दिल्ली. Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में देश लगातार हावी पड़ रहा है। संक्रमण का असर कम करने और फैलने से रोकने चलाए जा रहे देशव्यापी Corona vaccination campaign के तहत बीते दिन एक दिन में 1.33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 1 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 65.41 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-बाजार के महंगे और नींद दिलाने वाले कफ सिरप छोड़े, अपने बच्चों को आज ही दें ये होममेड सर्दी की दवाई

अकेले अगस्त में लगे 18.30 करोड़ टीके
अगस्त माह में 18.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 41,965 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.15 प्रतिशत हैं। भारत में वर्तमान में 3,78,181 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 33,964 रोगी स्वस्थ हुए। देश भर में अभी तक कुल 3,19,93,644 मरीज स्वस्थ हुए। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.58 प्रतिशत है; पिछले 68 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत है। अभी तक कुल 52.31 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन, हमें दोनों डोज लेने के बाद होगी बूस्टर डोज की जरूरत

21 जून से शुरू किया गया था देशव्यापी टीकाकरण अभियान 
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-जले पर नहीं, खाने में भी नमक छिड़कना हो सकता है नुकसान दायक, ऐसे करें इसकी प्योरिटी की जांच