- Home
- Lifestyle
- Food
- बाजार के महंगे और नींद दिलाने वाले कफ सिरप छोड़े, अपने बच्चों को आज ही दें ये होममेड सर्दी की दवाई
बाजार के महंगे और नींद दिलाने वाले कफ सिरप छोड़े, अपने बच्चों को आज ही दें ये होममेड सर्दी की दवाई
- FB
- TW
- Linkdin
इस सिरप को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1/2 कप पानी गर्म करें। अब अदरक या सोंठ पाउडर डालें और कुछ मिनट तक पकाएं।
इसके बाद इसमें गुड़ डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसके साथ ही इसमें अन्य इंग्रेडिएंट्स जैसे- नींबू का रस, इलायची और लौंग डालकर अच्छी तरह से पका लें।
याद रहे कि हमें इसे तब तक पकाना है, जब तक यह गाढ़ा नहीं हो जाए और इसकी कंसिस्टेंसी बाजार में मिलने वाले कफ सिरप जैसी ना हो जाए।
अब गैस बंद करें और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार है आपका होममेड कप सिरप। इसे सुबह-शाम बच्चों को दें और देखें कि कैसे 1-2 दिन में ही बच्चे की सर्दी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।
आइए अब आपको बताते है इस कफ सिरप में इस्तेमाल होने वाली चीजों के फायदे। अदरक (सोंठ) में जिंजरोल नामक पदार्थ होता है जो एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है। इसके अलावा कफ सिरप में प्रयोग होने वाला दूसरा पदार्थ इलायची एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो अस्थमा सर्दी और खांसी जैसी सांस लेने की समस्याओं से राहत दिलाता है।
इसके अलावा लौंग से निकलने वाला तेल कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है और कफ को प्रभावी ढंग से कम करता है। इसके अलावा शहद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी से भरपूर होता है और गले में खराश को कम करता है। इस सिरप में नींबू का इस्तेमाल भी किया जाता है, जो विटामिन सी का प्रमुख स्त्रोत है। वहीं, गुड़ का प्रयोग इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ शरीर के तापमान को स्थिर रखने में भी मदद करता है।