Fight against corona @17March: 145 केस सामने आए, सेना के जवान में भी संक्रमण की पुष्टि

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 145 पहुंच गई है। इनमें से 13 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 की मौत हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां अभी तक 40 केस सामने आए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 1:07 PM IST / Updated: Mar 17 2020, 11:54 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 145 पहुंच गई है। इनमें से 13 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 की मौत हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां अभी तक 40 केस सामने आए हैं। इसमें से 36 भारतीय, 3 विदेशी हैं। जबकि 1 की मौत हो चुकी है। भारतीय सेना के एक जवान में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह जवान अपने पिता के संपर्क में आया था, जो ईरान की यात्रा करके लौटे थे।  

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यहां 18 साल के एक लड़के को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह लड़का लंदन की यात्रा करके लौटा था। कोरोना से संक्रमित लड़के को अलग वार्ड में रखा गया है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की अपील है कि प्राइवेट लैब भी कोविड-19 का टेस्ट फ्री में करें। सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें, ऑफिस परिसर में सैनिटाइजर की व्यवस्था और सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करें।

किस राज्य में कितने मामले?
 


 

'ईरान में भारतीयों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे'
उन्होंने बताया, अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों की भारत यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा, ''ईरान में भारतीयों की मदद के लिए हमारा उच्चायोग अच्छा काम कर रहा है। ईरान की सरकार की मदद से वहां भारतीय उच्चायोग काम कर रहा है। हमने ईरान से लोगों को निकाला है। इटली में भी स्पेशल टीम भेजी है, वहां के लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।''

अपडेट्स

- गो-एयर ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 17 मार्च से 15 अप्रैल तक बंद कीं।
- मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म के टिकट की कीमत 10 रुपए से 50 रुपए की, जिससे स्टेशन पर कम भीड़ रहे। 
- इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।
- गुरुग्राम में प्रशासन ने सभी कंपनियों के सीईओ, बीपीओ से अपील की है कि कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें। 

'अभी कोरोना की स्टेज 2 में है भारत'
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया, हमें पहले से जानकारी है कि हम कोरोना के स्टेज-2 में हैं। अभी हम स्टेज-3 में नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने बताया, जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। अभी ICMR की 72 लैब चल रही हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय, DRDO, सरकार मेडिकल कॉलेज, DBT की 49 लैब भी जल्द शुरू हो जाएंगी। 

दिल्ली: शाहीन बाग धरना खत्म करने का अनुरोध 
दिल्ली में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए उनसे कोरोना वायरस के मद्देनजर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया है। हालांकि अभी तक प्रदर्शनकारी सहमत नहीं हुए हैं।
- दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय 17 से 31 मार्च तक या अगले आदेश तक जनता के लिए बंद रहेगा।
- गृह मंत्रालय के कर्मचारियों और बाहरी लोगों को मंत्रालय में आने से पहले हैंड सैनिटाइजर दिया जा रहा है। 
- कोरोना वायरस के कारण राजघाट को 31मार्च तक बंद कर दिया गया है।  

गुजरात: अम्बाजी मंदिर के तीन गेट बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर गुजरात के बनासकांठा के अम्बाजी मंदिर के तीन गेट बंद कर दिए गए हैं। भक्तों को सिर्फ मेन गेट से ही मंदिर के अंदर आने दिया जा रहा है। भक्तों को हाथ धोकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। 

पटना: सरकारी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है
पटना में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पटना बस डिपो पर सभी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

देहरादून: रेलवे स्टेशन पर सहायता बूथ खोला गया
देहरादून में कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर रेलवे देहरादून स्टेशन पर कोरोना वायरस सहायता बूथ खोला गया है। साथ ही सभी ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। 

उत्तराखंड: बिना प्रिस्किप्शन सर्दी-खांसी की दवा पर रोक
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है। मेडिकल स्टोरों को बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के सर्दी-खांसी पीड़ितों को दवाइयां न बेचने की सलाह दी गई है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर एमआरपी पर ही बेचने का आदेश दिया गया है।

उत्तराखंड: चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। 

महाराष्ट्र: शनि शिंगणापुर मंदिर अगली सूचना तक बंद
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए शनि शिंगणापुर मंदिर को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!