तमिलनाडु से तब्लीगी में शामिल हुए 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा, हमारी अपील पर मरकज में भाग लेने गए लोगों में से 1103 सदस्यों के स्वेच्छा से सामने आने पर हम सबका धन्यवाद करते हैं।
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के 29 राज्य कोरोना की चपेट में हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 1974 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 58 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधावर की सुबह मध्यप्रदेश में 20, महाराष्ट्र में 23 तो आंध्र प्रदेश में 43 और गुजरात में 8 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में एक 65 साल के शख्स ने दम तोड़ दिया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 64 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले। इसके बाद तमिलनाडु में 57, दिल्ली में 23, मध्य प्रदेश में 19 और तेलंगाना में 15 मामले बढ़े। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 619 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार रात 8.30 बजे कहा- पिछले 24 घंटे में 146 नए मामले सामने आए। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु से तब्लीगी में गए 110 लोग कोरोना पॉजिटिव
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात जलसे से कोरोना संक्रमण के कितने केस बढ़े हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि तमिलनाडु में तब्लीगी में शामिल हुए 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा, हमारी अपील पर मरकज में भाग लेने गए लोगों में से 1103 सदस्यों के स्वेच्छा से सामने आने पर हम सबका धन्यवाद करते हैं। हमने उनमें से 658 का टेस्ट किया है। अभी तक 110 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
यूपी में पहली मौत, देश में सबसे कम उम्र के मरीज ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। बस्ती के तुरकहिया मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मौत हो गई थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। लेकिन, दोबारा जांच के लिए उसे लखनऊ के केजीएमयू लैब भेजा गया था. वहां युवक में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। यह प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली पहली मौत है। इतनी कम उम्र में मौत का देश में यह पहला मामला है। केजीएमयू लखनऊ के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक, गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला है। गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी। केजीएमयू से क्रॉस चेक होना था। इसमें भी मामला सही पाया गया।
देश भर में 53 मौतें
कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों के मौत का दौर जारी है। देशभर में अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि तेलंगाना में 8 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, गुजरात में 6, मध्य्प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल में 4, कर्नाटक में 3, दिल्ली, केरल और जम्मू में 2-2 मरीजों की जान गई है। हिमाचल, बिहार और तमिलनाडु में 1-1 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा दिया है।
महाराष्ट्र में 325 मरीज, 4 राज्यों में 100 के पार आंकड़ा
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है। लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी सामने आ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 325 तक पहुंच गई है। वहीं, केरल में भी 241 संक्रमित हैं। इन सब के इतर 4 राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। तमिलनाडु में 124, दिल्ली में 121, उत्तर प्रदेश में 104 और कर्नाटक में 101 पॉजिटिव मरीज है। उधर राजस्थान, तेलंगाना और गुजरात में भी मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
लॉकडाउन का 8 वां दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान किया था। 24 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए उन्होंने आधी रात से लॉकडाउन घोषित कर दिया था। आज बुधवार को लॉकडाउन का 7 वां दिन हैं।
सेना के 30 अधिकारी और जवान क्वारंटाइन
इस बीच सेना ने कोलकाता में संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 30 अधिकारियों और जवानों को एहतियातन क्वारैंटाइन कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग सेना के कर्नल रैंक के डॉक्टर के संपर्क में आए थे।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
कोरोना को लेकर देश में फैलाई जा रही अफवाहों पर गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को कहा- इस तरह की अफवाहों से लोगों में भ्रम फैल रहा है। अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें
रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस
कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही
कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम