भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संक्या 415 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में विशेष दल भेजे हैं।
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमितों की संक्या 415 हो गई है। गुजरात में तीन नए ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो अहमदाबाद और एक राजकोट के रहने वाले हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। बंगाल में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोलकाता के एक 23 साल के छात्र में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक दुबई से लौटे थे। दोनों मरीजों ने कोरोना के टीके का दोनों डोज लिया हुआ था। राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
केंद्र ने 10 राज्यों में भेजे दल
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को 10 राज्यों में विशेष दल भेजे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि जिन राज्यों में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं और जहां कोविड वैक्सीनेशन कम हुआ है ऐसे 10 राज्यों में केंद्रीय दलों को तैनात किया जा रहा है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब शामिल हैं।
केंद्र को रिपोर्ट देंगे दल के अधिकारी
केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए दल में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तीन से पांच दिनों तक राज्यों में तैनात रहेंगे और राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। वे स्थिति का आकलन कर कार्रवाई का सुझाव देंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट भेजेंगे। वे कोरोना संक्रमितों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की निगरानी करेंगे और कोविड जांच के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजना तय करेंगे ताकि पता चल सके कि पीड़ित को ओमिक्रॉन संक्रमण है या नहीं। इसके साथ ही वे अस्पताल में बेड की उपलब्धता, एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता, लॉजिस्टिक्स और वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को देंगे।
ये भी पढ़ें
12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी Covaxin Vaccine, DCGI ने दी मंजूरी
Bharat Biotech विकसित कर रहा Nasal Vaccine, जानें कैसे करता है काम