सार
देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार पाकिस्तानी आतंकी कसाब का पक्ष लेते दिखाई दिए और बदले में शहीद हेमंत करकरे की मौत को RSS से जोड़ दिया।
हेमंत करकरे पर बयान। देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार पाकिस्तानी आतंकी कसाब का पक्ष लेते दिखाई दिए और बदले में शहीद हेमंत करकरे की मौत को RSS से जोड़ दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हेमंत करकरे की मौत अजमल कसाब जैसे आतंकवादियों की गोलियों से नहीं, बल्कि आरएसएस के करीबी पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी।'' इस तरह के विवादित बयानबाजी के वजह से कांग्रेस निशाने पर आ गई है।
कांग्रेस नेता का लोकसभा चुनाव के दौरान दिया गया बयान पार्टी को मुसीबत में डाल सकता है। बता दें कि साल 2008 में 26 नवंबर को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में कम से कम 160 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई सारे पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके अलावा मुंबई आतंकी हमले के वक्त आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे भी शहीद हो गए थे। इसी घटना से जुड़ा विवादित बयान कांग्रेस नेता ने दी है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी वायरल भी हो रहा है। इसे बीजेपी नेशनल सेक्रेटरी सत्य कुमार यादव में पोस्ट की है।
ये भी पढ़ें: इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, पीएम मोदी की किस्मत भगवान राम की नगरी शुरु होती, हम चाहेंगे वह फिर प्रधानमंत्री बनें