सार
राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा है कि पीएम मोदी की किस्मत भगवान राम की नगरी से शुरू होती है। उनके अयोध्या आने से हम खुश हैं। हम चाहेंगे कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें।
नेशनल डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर आज रोड शो करने अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान वह रामलला के दर्शन भी करेंगे। राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा है कि पीएम मोदी की किस्मत भगवान राम की नगरी से शुरू होती है। उनका 10 साल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है। उनके अयोध्या आने से हम बहुत खुश हैं। हम चाहेंगे कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें।
सौभाग्य है कि इलेक्शन की शुरुआ राम की नगरी से हो रही
इकबाल अंसारी राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि मामले में वादी रहे थे। अंसारी ने लोकसभा इलेक्शन को लेकर कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि भगवान राम की नगरी से चुनाव की शुरुआत हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी पर भगवान का आशीर्वाद भी रहेगे। ऐसे में हम चाहेंगे अयोध्यावासी बहुत खुश रहें। पीएम मोदी आज आ रहे हैं हमसब लोग उनका स्वागत करेंगे।
पढ़ें Watch Video: 'PM मोदी की वजह से टूटी मेरी शादी', पाकिस्तानी मौलवी ने दिया अजीबोगरीब बयान
फिर बनें पीएम, सबका साथ सबका विकस हो
अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास पर जोर दिया है। इससे पूरी अयोध्या प्रगति कर रही है। हम चाहेंगे पीएम मोदी इसी तरह कार्य करें और इस बार फिर चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनें।
अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब
अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। यहां हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा देखने को मिलता है। ये गंगा जमुनी तहजीब वाली नगरी है। यहां हर व्यक्ति धर्म से जुड़ा है। पीएम मोदी आज यहां रोड शो करने आ रहे हैं। हम सब उनका फूलों से स्वागत करेंगे। चुनाव में उनका सहयोग करेंगे और चाहेंगे कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें और देश का विकास करें।
वीडियो