देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के दौरान एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी मौलवी पीएम मोदी को लेकर अजीबो-गरीब बयान देते नजर आ रहा है।

Pakistan News: देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के दौरान एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी मौलवी पीएम मोदी को लेकर अजीबो-गरीब बयान देते नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत में अपने परिवार के वीज़ा आवेदन को अस्वीकार करने के कारण एक भारतीय महिला के साथ शादी नहीं हो पाई।

Scroll to load tweet…

पाकिस्तानी इस्लामिक मौलवी ने अपनी शादी न होने के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उसने वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहा कि दिल के अरमां आसूंओं में बह गए उनके बच्चे मुझे मामू कह गए। मौलवी ने कहा कि हमारी शादी होने ही वाली थी कि भारत में मोदी की हुकुमत आ गई। हमने सोचा अगले चुनाव के बाद वीजा मिल जाएगा, लेकिन फिर से मोदी की हुकुमत आ गई। अब देखता हूं कि तीसरे चुनाव में क्या होता है?

पाकिस्तानी मौलवी से जुड़े बयान वाले वीडियो को एक्स पर मेघा अपडेट नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: लंदन में PM मोदी के नाम की धूम, BJP समर्थकों ने रन फॉर मोदी और फ्लैश मॉब कार्यक्रम का किया आयोजन