पीएम कल तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेज और CICT के नए भवन का करेंगे उद्घाटन, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) कल तमिलनाडु (Tamilnadu) में 4,000 करोड़ रुपए अनुमानित लागत से बनाए जा रहे 11 मेडिकल कॉलेजों और केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह मेडिकल कॉलेज उन जगहों पर खोले जा रहे हैं, जहां अभी तक न तो प्राइवेट और न ही सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) कल यानी 12 जनवरी 2022 को शाम 4 बजे तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Medical College) और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन वर्चुअली होगा। सरकार के मुताबिक तमिलनाडु में यह मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे हैं। इसमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार दे रही है। यह मेडिकल कॉलेज विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिलों में बनेंगे। इन जिलों में अभी न तो सरकारी और न ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से प्रदेश में मेडिकल की 1,450 सीटें बढ़ेंगी। 

24 करोड़ से बना केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान 



भारतीय विरासत की सुरक्षा और संरक्षण के साथ ही शास्त्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (CICT) के एक नए परिसर की स्थापना की गई है। पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है यह परिसर 24 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है। 

Latest Videos

तीन मंजिला भवन में ई लाइब्रेरी जैसी तमाम सुविधाएं 


CICy परिसर में एक बड़ी पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और एक मल्टीमीडिया हॉल बनाया गया है। इसकी लाइब्रेरी में 45 हजार से अधिक प्राचीन तमिल पुस्तकों का बड़ा कलेक्शन है। अभी तक यह किराए के भवन में संचालित था। अब यह नए 3 मंजिला परिसर से संचालित होगा। 

फेलोशिप जैसी गितिविधियां भी आयोजित होंगी



शास्त्रीय तमिल को बढ़ावा देने और अपने छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस संस्थान में सेमिनार और ट्रेनिंग एक्टिविटीज आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा फेलोशिप देने जैसी गतिविधियां भी होंगी। इसका उद्देश्य विभिन्न भारतीय के साथ-साथ 100 विदेशी भाषाओं में 'तिरुक्कुरल' का अनुवाद और प्रकाशन करना है। 

सात साल में 80 फीसदी बढ़ीं मेडिकल सीटें, 54 फीसदी मेडिकल कॉलेज बढ़े

-
तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेज खुलने से देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के मिशन को और बढ़ावा मिलेगा। 

- पिछले 7 वर्षों के दौरान, एमबीबीएस सीटों में 79.6% (51,348 सीटों से 92,222 सीटों तक) और पीजी सीटों की संख्या में 80.7% (31,185 सीटों से 56374 सीटों तक) की वृद्धि हुई है।

- 2014 से पहले कुल मेडिकल सीटों की संख्या 82,500 के आसपास थी। और पिछले 7 साल में 66,000 सीटें बढ़ी हैं। यानी इनमें लगभग 80% की वृद्धि हुई है। 

- देश में मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और निजी दोनों) की कुल संख्या 387 से बढ़कर 596 हो गई है, जो लगभग 54% की छलांग है।

यह भी पढ़ें
मोदी ने की वीर बाल दिवस की घोषणा, हरनाम सिंह खालसा बोले - पहली बार किसी सरकार ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस को कोरोना का डर नहीं: प्रतिबंधों के बावजूद किया विरोध प्रदर्शन, पदयात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?