जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़क- रेल से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित, मैदानों में फिर बढ़ सकती है ठंड

Heavy Snowfall in Jammu - kashmir : बर्फबारी के चलते सिर्फ सड़क और हवाई यातायात नहीं प्रभावित  हुआ। इसके चलते बनिहाल से बारामुला के बीच ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया। खराब मौसम के चलते भूस्खलन का खतरा है, ऐसे में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को भी जगह-जगह बंद कर दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 6:59 AM IST

श्रीनगर। उत्तर भारत में लौटती सर्दियों के बीच जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भारी बर्फबारी (Heavy snowfall in Jammu- Kashmir) हुई। इससे कश्मीर का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। श्रीनगर में सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी से एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। कुछ फ्लाइट लेट हुईं। श्रीनगर हवाई अड्डा प्रबंधन के मुताबिक रनवे पर बर्फ इकट्ठा होने के चलते यातायात प्रभावित हुआ। यहां विजिबिलिटी 400 मीटर रह गई थी, इसलिए उड़ानें लेट हैं। सुबह से हो रही बर्फबारी के कारण सड़कों पर 5 से 8 इंच तक बर्फ की परत जम गई है। इससे यातायात भी थम सा गया। कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र गुलमर्ग में जमीन पर डेढ़ फीट तक बर्फ जमा है। 

बनिहाल से बारामुला तक ट्रेन रद्द 
बर्फबारी के चलते सिर्फ सड़क और हवाई यातायात नहीं प्रभावित  हुआ। इसके चलते बनिहाल से बारामुला के बीच ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया। खराब मौसम के चलते भूस्खलन का खतरा है, ऐसे में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को भी जगह-जगह बंद कर दिया गया। कई जगहों पर बर्फ को हटाने का काम जारी है। बुधवार को कुछ प्रोफेशनल एग्जाम होने थे, लेकिन कश्मीर विश्वविद्यालय ने इन्हें आगे बढ़ा दिया है। बर्फबारी के कारण बिजली भी प्रभावित हुई है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें हिम्मत वतन की इनसे है: 17500 फीट की ऊंचाई; -30 डिग्री टेम्परेचर पर ITB के 55 वर्षीय कमांडर ने लगाए 65 पुशअप्स

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट 

भारत मौसम विभाग(IMD) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। उधर, इस बारिश का असर उत्तर भारत पर पड़ सकता है। इसकी वजह से पहाड़ों से आने वाली हवा मैदानी इलाकों में खत्म हो रही ठंड को एक बार फिर से बढ़ा सकती है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसलिए मौसम अभी ऐसा ही रह सकता है।  

 


अगले पांच दिन उत्तर भारत में बारिश्क का अनुमान 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को बताया कि अगले पांच दिन राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वी और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश (Rain Forecast) हो सकती है। दिल्‍ली में  25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगह गरज और बिजली गिरने का भी अनुमान है। इस दौरान उत्तरी पंजाब व हरियाणा में हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें  Priyanka Gandhi Interview फ्री राशन जैसी योजनाएं राजनीतिक चाल, ताकि लोग सरकार पर निर्भर रहें और उन्हें वोट दें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar