
दिल्ली. देश में कोरोना की सूनामी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जिसके कहर से कोई नहीं बच पा रहा है। वहीं इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक और दुखद खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कांग्रेस के कई नेताओं ने दी श्रांदाजलि
दरअसल, वालिया की कुछ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उनका अचानक निधन हो गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रांदाजलि अर्पित की है।
शीला दीक्षित की सरकार में रहे मंत्री थे वालिया
बता दें कि डॉ.एके वालिया का पूरा नाम डॉ. अशोक कुमार वालिया था। उन्होंने 1993 में कांग्रेस पार्टी के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। वह दिल्ली से लगातार चार बार विधायक रहे हैं। उन्होंने शीला दीक्षित की सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कई पदों पर रहकर विभागों का जिम्मा संभाला था।
सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का भी निधन
वहीं सीपीआई (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इसकी जानकारी खुद येचुरी ने ट्वीट करके दी है। उन्होने लिखा, ‘मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड के कारण खो दिया, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया’।
ये खबरें भी पढ़ें...
कोरोना: इन 5 Foods को खाएं, ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहेगी
स्टडी में दावा- जो लोग एक्टिव नहीं उनके लिए खतरनाक है कोरोना, ऐसे बढ़ा सकते हैं इम्युनिटी पावर
वैक्सीन लगवाने के बाद कितने लोग कोरोना संक्रमित हुए? ICMR ने बताया पूरा आंकड़ा
कोरोना से त्राहिमामः ना बेड मिला ना इलाज, अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ही सो गए मरीज
कोरोना ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, सास-जेठ, पति और अब छोटी बहू की मौत
पत्नी तड़पने लगी तो पति ने ठेले पर लगाया ऑक्सीजन, फिर रोते हुए चल पड़ा
महामारी में मसीहा: अपना सबकुछ बेचकर बचा रहा मरीजों की जान
हाथों से उखड़ती सांसों को बचाते रहे परिजन...दर्द दे रहे है ये दर्दनाक Video
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.