
नई दिल्ली। मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) से पहले भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है। एनपीपी (NPP) नेता लेतपाओ हाओकिप (Letpao Haokip) दिल्ली में भाजपा (BJP Join) में शामिल हो गए। वे मणिपुर में भाजपा की एन बिरेन सरकार (N Biren Government) में युवा मामले और खेल मंत्री (Manipur Youth Affairs & Sports Minister) हैं और गठबंधन सरकार में शामिल थे। लेतपाओ ने कहा कि मुझे लगता है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र और मणिपुर का विकास पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में होगा। इसलिए पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) ने लेतपाओ को भाजपा में शामिल कराया। यादव ने कहा कि मैं लेतपाओ हाओकिप का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। भाजपा परिवार को बड़ा होते देख खुशी हो रही है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व नेता जगदीप सिंह नकई, रविप्रीत सिंह सिद्धू, हरभग सिंह देसु और कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय भी पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए।
मणिपुर में एन बिरेन की सरकार...
सत्तारूढ़ गठबंधन के पास विधानसभा अध्यक्ष समेत 29 विधायक हैं। इनमें भाजपा के 18 विधायक, एनपीईपी और एनपीएफ के चार-चार, तृणमूल कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी के एक-एक और एक निर्दलीय शामिल हैं। गोवा के बाद मणिपुर दूसरा राज्य है जहां सबसे बड़ी पार्टी नहीं होने के बाद भी बीजेपी की सरकार बनी है।
बीजेपी को बड़ा झटका, 22 साल से साथ रहे शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा दामन; कृषि बिल से है नाखुश
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.