
देहरादून। उत्तराखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) होने जा रहे हैं। पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा गरमा गया है। चुनाव आयोग ने भले ही रैलियों और सभाओं पर रोक लगा दी, लेकिन राजनीतिक दलों ने वर्चुअल मोड (Virtual Rally) और डोर-टू-डोर कैंपनिंग की रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ दावेदारी कर रही है। AAP ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा (CM Face) भी घोषित कर दिया है। बीजेपी (BJP) ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। कुछ ऐसा ही हाल कांग्रेस (Congress) का है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि 21 जनवरी से पहले पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। प्रत्याशियों की घोषणा एक चरण में होगी या अलग-अलग चरणों में, ये पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा। पार्टी चुनाव के लिए पहले से तैयार थी। 6 महीने पहले जो प्लान तैयार किया था, उस पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। कौशिक ने कहा कि नई रणनीति के तहत पार्टी के लोग तैयारी में जुट गए हैं। पार्टी नामांकन से पहले प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। नामांकन 28 जनवरी से शुरू होने हैं। उम्मीदवारों के लिए पार्टी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधानसभा वार पर्यवेक्षकों बनाए गए हैं, जो क्षेत्र में जाकर रायशुमारी से पैनल तैयार करेंगे और फिर इन नामों को केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा।
नामांकन से पहले आएगा भाजपा का घोषणा पत्र
भाजपा का घोषणा पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले आ जाएगा। राज्य में पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। पार्टी ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिका भी भेजी थी। सभी 70 सीटों से लोगों के सुझाव मिले हैं। अब सुझावों को शामिल करके पार्टी घोषणापत्र के प्रारूप को अंतिम रूप देगी। संभावना है कि इस महीने के दूसरे हफ्ते में पार्टी घोषणापत्र जारी कर सकती है।
कांग्रेस: एक हफ्ते के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची आएगी
कांग्रेस एक सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है, इसमें प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के पास भेजा जाएगा। उसके बाद प्रत्याशियों की सूची का ऐलान होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 45 से ज्यादा उम्मीदवारों पर सहमति बन गई है। 25 सीटों पर बातचीत हो रही है। पार्टी ने चुनावी प्रचार के लिए वर्चुअल कैंपेन की योजना बनाना शुरू कर दिया है। अगले सप्ताह तक प्रियंका गांधी वाड्रा वर्चुअल रैली कर सकती हैं। इसी सप्ताह पार्टी घोषणापत्र भी जारी कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि हमारा होमवर्क पूरा है। कांग्रेस चुनाव में उतरने के लिए तैयार है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में जनसभाएं लगभग हो गई हैं। अब पार्टी चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आगे प्रचार में जुटेगी।
आप हर विधानसभा क्षेत्र का अलग घोषणा पत्र जारी करेगी
आम आदमी पार्टी ने 24 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 54 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है। शेष 15 सीटों पर प्रभारी बनाए जाने हैं। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए 11647 बूथों पर नव परिवर्तन प्रमुख बनाए जा रहे हैं। 10 बूथों पर एक परिवर्तन प्रमुख बनाया जाएगा। घोषणा पत्र के लिए आमजन से सुझाव भी लिए जाएंगे। स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए आप हर विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करेगी। फरवरी के पहले सप्ताह तक घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी होगी। पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) को मुख्यमंत्री के लिए चेहरा घोषित किया है। कोठियाल उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे।
आप ने ये बड़े ऐलान किए हैं...
आप ने ऐलान किया है कि अगर पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाती है तो हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा, 18 साल से ज्यादा आयु की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार, शहीदों के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पूर्व फौजियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की गारंट दी है।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक कोई भी रैली, सभा, बाइक रैली, साइकिल रैली और नुक्कड़ सभा नहीं की जाएगी। उसके बाद आगे की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं। यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में वोटिंग होगी। जबकि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। मणिपुर में दो चरणों 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे आएंगे। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 2017 में बीजेपी ने राज्य की 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी। पांच साल के कार्यकाल में पार्टी ने दो सीएम बदले। पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत, फिर तीरथ सिंह रावत और अब पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.