सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब एक और सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-अंजाम भुगतने तैयार रहो

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पंजाब के एक और सिंगर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Sidhu Moosewala Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पंजाब के एक और सिंगर मनकीरत औलख को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि पंजाब के डीजी वीके भावरा ने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश और गैंगवार को बताया है। 

आखिर क्या है इस पोस्ट में?
गौंडर एंड ब्रदर्स के नाम से वायरल हो रही इस पोस्ट में लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के पीछे मनकीरत औलख का हाथ है। ऐसे में अब मनकीरत औलख को इसका अंजाम भुगतने के लिए कहा गया है। पोस्ट में लिखा गया है- सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ ने ली है, लेकिन इस कत्ल के पीछे की वजह सिर्फ पैसा है। ये कत्ल करवाने वाला और कोई नहीं बल्कि मनकीरत औलख है। पोस्ट में आगे लिखा गया है- सिद्धू से मेरा कोई पर्सनल रिलेशन नहीं है, बस एक मां का बेटा चला गया इस चीज का दुख है। 

Latest Videos

पंजाब में गैंगवार होने की आशंका : 
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)की हत्या के बाद अब पंजाब में बड़ा गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए गैंगस्टरों के ग्रुप एकजुट होने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले बंबीहा गैंग (Bambeeha Gang) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) आपस में भिड़ सकते हैं। दरअसल, मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग और उसके साथी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का कहना है कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। वहीं अब बंबीहा गैंग (Bambeeha Gang) भी सामने आ गया है। उनका कहना है कि हम इसका बदला लेंगे। 

सिद्धू मूसेवाला के इन दो गानों ने पहले ही दे दिया था मौत का संकेत, जानें कब रिलीज हुआ था लास्ट राइड

इससे पहले भी हो चुके सिंगर्स पर हमले : 
बता दें कि 'गाल नी कड़नी' गाने से मशहूर हुए सिंगर परमीश वर्मा पर 13 अप्रैल, 2018 की देर रात तब हमला हुआ था, जब वो चंडीगढ़ से शो करने के बाद सेक्टर-91 स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सेक्टर-76 के पास गैंगस्टर ग्रुप ने परमीश पर फायरिंग कर दी थी। वो घायल हालत में ही कार चलाकर अस्पताल पहुंचे थे। बाद में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। बाबा ने परमीश से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

गिप्पी ग्रेवाल को भी मिली थी जान से मारने की धमकी : 
जून 2018 में सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) को भी जान से मारने धमकी दी गई थी। गिप्पी की शिकायत के बाद गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा पर केस दर्ज हुआ था।  कुछ महीनों पहले भी पंजाबी गायक मनकीरत औलख को जान से मारने धमकी मिली थी। इसके बाद मनकीरत ने पुलिस में शिकायत की थी। 

ये भी पढ़ें : 

सिद्धू मूसेवाला पर AK-47 से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, अपनी सीट से हिल तक नहीं पाया सिंगर

Sidhu Moosewala Murder: तो क्या ये है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की वजह, खालिस्तान पर भी बनाया था गाना

सिद्धू मूसेवाला की कार 'थार' पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, सामने आया वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News