
चंडीगढ़/दिल्ली. पंजाब में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) होने हैं। मोदी सरकार हर हाल में पंजाब में अपनी सत्ता चाहती है। इसलिए बड़ी सेंधमारी शुरु हो चुकी है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ( manjinder singh sirsa) आज बुधवार को भाजापा में शामिल हो गए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में पाटी की सदस्यता ली। वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता परमिंदर सिंह बराड़ (Parminder Singh Brar) ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।
बीजेपी के कई दिग्गज नेता थे मौजूद
दरअसल, मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा का दामन थामने से पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इस्तीफा दिया। क्योंकि वह प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष थे। सिरसा ने जिस दौरान बीजेपी की सदस्यता ली उस वक्त अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सहित दूसरे मौजूद थे।
देखना होगा कि सिरसा के आऩे से बीजेपी को कितना फायदा
अब देखना होगा कि मनजिंदर सिंह सिरसा के भाजपा में शामिल होने से कितना फायदा होगा। लेकिन इस मौके पर पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सिरसा के आने से पंजाब में 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा फायदा होगा। वहीं सिरसा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा-मैं अपने साथ काम करने वाले सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, कर्मचारियों और लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं आगामी डीएसजीएमसी आंतरिक चुनाव नहीं लड़ूंगा।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।