पिज्जा ऑर्डर के चलते पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमले का मिला सुराग, कार सवार लोगों की हो रही तलाश

मोहाली में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खुफिया विभाग की इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले में पहला सुराग पिज्जा ऑडर के चलते मिला है। हमला होने से ठीक पहले एक अधिकारी पिज्जा लेने बाहर आए थे। उन्होंने एक सफेद रंग की कार को देखा था जो विस्फोट के बाद गायब थी।

मोहाली। मोहाली में सोमवार की शाम पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खुफिया विभाग की इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस को पहला सुराग पिज्जा ऑडर (Pizza order) के चलते मिला है। खुफिया विभाग में काम करने वाले अधिकारी ने पिज्जा ऑर्डर किया था। हमला होने से तुरंत पहले एक खुफिया अधिकारी पिज्जा डिलीवरी लेने निकले थे।

खुफिया मुख्यालय के सामने एक बड़ी कार पार्किंग है। गेट से बाहर निकलते ही अधिकारी ने देखा कि ऑफिस के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी है। वह जैसे ही पिज्जा लेकर वापस अंदर गए आरपीजी फायर कर दिया गया। धमाका होते ही वह बाहर निकले तो देखा कि वह स्विफ्ट कार गायब थी। पंजाब पुलिस उस कार और उसमें सवार लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसके साथ ही लगभग 7 हजार मोबाइल फोन का डाटा डंप किया गया है। 

Latest Videos

पाकिस्तान से आरपीजी भेजे जाने की आशंका
खुफिया विभाग की इमारत पर हमला करने में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा मदद किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार पहुंचाने के कई मामले सामने आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन की मदद से छोटे आकार के आरपीजी को पंजाब पहुंचाया जा सकता है।

पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह "रिंडा" का हाथ होने की संभावना है। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। हमले के पैटर्न को देखते हुए रिंडा के हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। टीमें इस पर बारीकी से काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- क्या कानून की दोबारा जांच होने तक देशद्रोह के मामलों को टाला जा सकता है?

बढ़ाई जा रही खुफिया मुख्यालय की सुरक्षा
हमला होने के बाद खुफिया मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। परिसर में सीसीटीवी कवरेज को बेहतर किया जा रहा है। इसके साथ ही बैरिकेडिंग और गहन जांच की व्यवस्था की जा रही है। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद पंजाब में आ रहे हैं। ड्रोन एक बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के पर्याप्त इंतजाम किए जाने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से धमाका

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह