Punjab Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, देखिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी इससे पहले राज्य में तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 10 नाम थे, जबकि दूसरी में 30 उम्मीदवारों के नाम थे। वहीं तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे। अभ चौथी सूची में 15 उम्मीदवारों को घोषणा की है। बता दें कि पार्टी अब तक पार्टी अब कुल 73 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 1:39 PM IST / Updated: Dec 26 2021, 07:11 PM IST

चडीगढ़. अगले साल यानि एक दो महीने बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 15 उम्मीदवारों को घोषणा की है। बता दें कि पार्टी अब तक पार्टी अब कुल 73 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। 

तीन लिस्टों में  आप ने जारी किए 58 नाम 
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 10 नाम थे, जबकि दूसरी में 30 उम्मीदवारों के नाम थे। वहीं तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे।  दूसरी सूची में दो गायक, कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व आइपीएस अधिकारी भी शामिल थे। पार्टी ने अमृतसर नार्थ से पूर्व आइपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह, जबकि जालंधर के करतारपुर (एससी) से पूर्व डीसीपी बलकार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। गायिका अनमोल गगन मान मोहाली को खरड़ से टिकट दिया गया है, जबकि गायक बलकार सिंह सिद्धू बठिंडा की रामपुरा फूल सीट से किस्मत आजमाएंगे। पटियाला के घनौर (एससी) से कबड्डी खिलाड़ी गुरलाल घनौर उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

केजरीवाल के पंजाब में ताबड़तोड़ दौरे
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में सरगर्मी बढ़ा दी है। खुद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। केजरीवाल ने पंजाब में मुफ्त शिक्षा, बिजली और उपचार देने जैसे वादे करके अन्य पार्टियों पर दवाब बनाया है। 

ओपिनियन पोल में सरकार बनाते दिख रही आप
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जन की बात, इंडिया न्यूज ने 21 नवम्बर से 20 दिसंबर 2021 तक लोगों से रायशुमारी कर एक ओपिनियन पोल (opinion poll) जारी  किया है, इस पोल में करीब दस हजार लोगों ने भाग लिया। जिसके मुताबिक, 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 50 से 57 सीटों पर आम आदमी पार्टी  जीत रही है। जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी (Congress) 40 से 46 सीट जीतकर राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। किसान बिल को लेकर एनडीए (NDA) से अलग हुए शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को 16 से 21 सीटें मिल रही हैं तो भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) शून्य से चार सीटें जीतती दिख रही है।

केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में खोले गए 864 ठेके गैरकानूनी! पूर्व मंत्री अजय माकन ने शेयर किया मास्टर प्लान

Punjab Election: तिरंगा यात्रा में आए अरविंद केजरीवाल, हरसिमरत कौर ने कहा- चुनाव में झूठ वादे करने आए हो

Read more Articles on
Share this article
click me!