
नागौर, राजस्थान. जिले के डीडवाना में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक शख्स के आग में जिंदा जलकर मर जाने की शॉकिंग घटना सामने आई है। मृतक अपने दो मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर पत्नी के साथ सो रहा था। घटना के कुछ समय पहले ही पत्नी नीचे उतरकर आई थी। परिवार के बाकी सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। जब तक आग बुझाई जाती, शख्स जलकर मर चुका था। घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को पता चली। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में आगजनी शार्ट सर्किट से होना बताई जाती है।
यह है पूरा मामला...
मृतक विजय मीणा की पत्नी ने बताया कि वो काम करने जल्द उठ गई थी। जब वो नीचे आई, तब पति सो रहा था। अचानक पड़ोसियों के चिल्लाने से आग का पता चला। आग इतनी भीषण थी कि कमरे में रखा पूरा सामान जल गया। घटना के वक्त मृतक के माता-पिता और बच्चे नीचे सो रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में एक और साधु पर आधी रात आश्रम में घुसकर 7-8 लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला
भाजपा का बड़ा ऐलान- पंजाब में 2022 विधान सभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर अकेले लड़ेगी पार्टी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।